Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

इन त्यौहारों पर केवल दो घंटे पटाखें फोड़ने की होगी अनुमति.. किया जा सकेगा हरित पटाखों का विक्रय एवं उपयोग

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला। छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दीपावली, छठ पूजा, गुरुपर्व तथा नयें वर्ष/क्रिसमस के अवसर पर पटाखों को फोड़ने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया है।

यह रहेगा समय जिसमे फोड़े जा सकेगा फटाखे..

निर्धारित समय के अनुसार दिवाली की रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक, छठ पूजा पर सुबह 6:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक, गुरु पर्व रात्रि पर 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, एवं नया वर्ष व क्रिसमस की रात्रि पर 11:55 बजे से रात्रि 12:30 बजे तक पटाखा फोड़ने की अनुमति होगी।

विज्ञापन..

हरित फटाखों की ही बिक्री..यहाँ है प्रतिबन्ध भी 

राज्य में केवल हरित पटखों का विक्रय एवं उपयोग सुनिश्चित किया जायेंगा। वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम के तहत रायपुर, बिलासपुर, भिलाई दुर्ग, रायगढ़ एवं कोरबा के नगरीय क्षेत्र में प्रति वर्ष 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक की अवधि में पटाखों का जलाया जाना प्रतिबंधित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले इंप्रूव्ड एवं हरित पटखों की बिक्री केवल लाइसेंस ट्रेडर्स द्वारा किया जा सकेगा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

लाइसेंस रद्द करने के निर्देश..

केवल उन्हीं पटाखों को उपयोग के लिए बाजार में बेचा जा सकेगा। जिसमें उत्पन्न ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। सीरीज पटाखों अथवा लडिय़ों की बिक्री उपयोग एवं निर्माण प्रतिबंधित किया गया है। पटाखों का ऐसे निर्माता का लाइसेंस भी रद्द करने के निर्देश दियेें गयें हैं, जिनके द्वारा पटाखों में लिथियम, आर्सेनिक, एंटीमनी लेड एवं मर्करी का उपयोग किया गया है। ऑनलाइन अथवा ई व्यापारिक वेबसाइटों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजॉन आदि से पटाखों की बिक्री प्रतिबंधित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि विशेष सचिव छत्तीसगढ़ शासन आवास एवं पर्यावरण विभाग महादेव कावरे द्वारा आदेश जारी कर किया गया है। जारी आदेशों के अनुसार पटाखों का बहुतायत में उपयोग होने से वायु प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होती है।

न्यायलय के आदेश का पालन के निर्देश 

उच्चतम न्यायालय एवं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल प्रिंसिपल बैच, नई दिल्ली द्वारा पटाखों का उपयोग के संबंध में उल्लेखित आदेशों के माध्यम से जो मार्गदर्शीका जारी की गई है। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दियें गयें हैं।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स