Breaking
Sat. Jan 24th, 2026

युवा व्यवसायी की मिली जली अवस्था में लाश

डेड बॉडी फ़ाइल फोटो
प्रतीकात्मक चित्र..
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर के एक युवा व्यवसायी की लाश रेलवे टिकट काउंटर के पीछे जली अवस्था में मिली है। बताया जा रहा है कि युवा व्यवसायी ने अपने आप पर आग लगाकर खुदकुशी की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के उमा व भगवती मेडिकल संबंद्ध 32 वर्षीय अवि खंडेलवाल की लाश गुरुवार को रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग ऑफिस के पीछे जली अवस्था में मिली है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अवि खंडेलवाल के आत्महत्या करने की पुष्टि की है।

solar pinal
solar pinal

अवि खंडेलवाल का बांधाबाजार में राइस मिल भी है और वह इसकी देखरेख करता था। अवि रोजाना राइस मिल आना जाना करता था। गुरुवार शाम 5 बजे वह बाइक लेकर घर से निकला था। रात में घर नहीं पहुंचने उसके परिजन उसके मोबाइल पर संपर्क किए, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी। रात 9 बजे अवि का बाइक रेलवे स्टेशन के पास मिली। टिकट बुकिंग ऑफिस के पीछे उसकी लाश जली अवस्था में मिली।डेड बॉडी फ़ाइल फोटो

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!