Breaking
Thu. May 8th, 2025

अडानी ग्रुप ने कैंसिल किया FPO..अब निवेशकों को लौटाएंगे पैसे

gautam_adani_file
खबर शेयर करें..

व्यापार खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्‍ली // अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर यानी एफपीओ (FPO) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. कंपनी ने पूरी तरह से सब्सक्राइब किए गए FPO को कैंसिल करने का फैसला लिया है. अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने फुली सबस्‍क्राइब होने के एक दिन बाद 20 हजार करोड़ रुपये का FPO (follow on public offer) वापस ले लिया है. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने बयान में कहा, “बाजार में उतार-चढ़ाव को ध्‍यान में रखते हुए उसने फॉलोआन पब्लिक ऑफर (FPO)वापस ले लिया है और वह निवेशकों के पैसे वापस लौटाएगी.”gautam_adani_file

अडानी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन गौतम अडानी ने बयान में कहा,  “आज मार्केट अप्रत्‍याशित रहा है और हमारी स्‍टॉक प्राइज दिनभर ऊपर-नीचे होती रही. इन असाधारण परिस्थितियों में कंपनी के बोर्ड ने महसूस किया कि आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा. निवेशकों का हित सर्वोपरि है इसलिए उनको किसी भी संभावित नुकसान से बचाने के लिए बोर्ड ने एफपीओ के साथ आगे नहीं बढ़ने का फैसला लिया है.”

study point kgh

कंपनी ने कहा कि इस फैसले से उसकी आगे की योजनाएं प्रभावित नहीं होंगी. कंपनी ने कहा कि हमारी बैलेंस शीट बहुत अच्छी स्थिति में है और क़र्ज़ चुकाने के मामले में हमारा ट्रैक रिकॉर्ड बेदाग रहा है.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

गौतम अडानी ने एफपीओ के प्रति समर्थन जताने के लिए निवेशकों को धन्‍यवाद दिया है क्‍योंकि सबस्क्रिप्‍शन मंगलवार को सफलतापूर्ण बंद हो गया था. उन्‍होंने कहा, “पिछले एक सप्‍ताह से स्‍टॉक में उतार-चढ़ाव के बावजूद आपका कंपनी के प्रति विश्‍वास आश्‍वस्‍त करने वाला है.”


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp Storage फुल होने का बार-बार आ रहा है नोटिफिकेशन? ऐसे करें इस परेशानी को दूर WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना