यहाँ कई पदों पर निकली भर्ती 31 अक्टूबर लास्ट डेट
कैरियर खबर डेस्क खबर 24×7 // दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की ओर से सिस्टम सुपरवाइजर और सिस्टम टेक्निशियन के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। डीएमआरसी की ओर से कुल 18 उमीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें सिस्टम सुपरवाइजर के कुल 16 पद और सिस्टम टेक्निशियन के 2 पद है। ध्यान रखें कि आवेदन ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक एवं योग्य उमीदवार 31 अक्टूबर, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
सिस्टम सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, इलेक्टॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग आदि विषय में बीइ व बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सिस्टम टेक्निशियन के पदों पर आवेदन के लिए उमीदवारों का कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। साथ ही (NCVT/SCVT) मान्यता प्राप्त संस्थान से आइटीआइ किया हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में कार्यानुभव भी होना चाहिए।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सिस्टम सुपरवाइजर और सीनियर सुपरवाइजर की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा सिस्टम टेक्निशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष वर्ग के उमीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। ![]()
कितनी होगी सैलरी
सिस्टम सुपरवाइजर के पद पर चयनित उमीदवारों को प्रतिमाह 46,000 रुपए और सिस्टम टेक्निशियन के पदों पर चयनित उमीदवारों को प्रतिमाह 65,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। चयन तीन वर्ष के लिए किया जाएगा।
Recruitment for many posts here, 31 October last date


