Breaking
Wed. Jan 28th, 2026

100 Episode Celibrat: कलाकारों की दुनिया ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन

100 Episode Celibrat: कलाकारों की दुनिया ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन
खबर शेयर करें..

100 Episode Celibrat: कलाकारों की दुनिया ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलाकारों की दुनिया द्वारा संचालित लोकप्रिय कार्यक्रम “सुरीला शनिवार” के 100 एपिसोड और “खैरागढ़ के रत्न” के 43 एपिसोड पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीतों का लाइव शो और एक भव्य एवं गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

देशभक्ति गीतों से सराबोर इस कार्यक्रम में उन दर्शकों और सहयोगियों का सम्मान किया गया, जो निरंतर इन कार्यक्रमों के साक्षी रहे और कलाकारों का हौसला बढ़ाये हैं।

solar pinal
solar pinal

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खैरागढ़ के लाडले सपूत, शहीद निकेश यादव के पिता पुरुषोत्तम यादव एवं माताजी श्रीमती निर्मला यादव रहे। उनके कर-कमलों से 100 एपिसोड में सबसे ज्यादा जुड़ने वाले दर्शकों का सम्मान हुआ, जिससे उपस्थित जनसमूह का मन देशभक्ति और भावुकता से भर उठा।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

100 Episode Celibrat: कलाकारों की दुनिया ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन

दर्शकों हुये सम्मानित 

इस अवसर पर सम्मान प्राप्त करने वालों में रामकुमार सोनी मुंगेली से, सुभाष पाठक, संजय शर्मा, धर्मेश गुप्ता, बंशी लाल अग्रवाल, श्रीमती मोनिका सोनवाने, कोमल कोठारी, किशोर दुबे, भाई समीर खान, कन्हैया गुप्ता, गजेंद्र यादव सभी खैरागढ़ से शामिल रहे।

100 Episode Celibrat: कलाकारों की दुनिया ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन100 Episode Celibrat: कलाकारों की दुनिया ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन

व्यस्तता के कारण उपस्थित न हो पाने के बावजूद सचिन गुप्ता (धमधा), श्रीमती इंदु जसवानी (दुर्ग), राजू श्रीवास्तव (राजनांदगांव) एवं जागेश्वर शर्मा का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में दीपक गुप्ता एवं प्रकाश अग्रवाल (रायपुर) की उपस्थिति रही।100 Episode Celibrat: कलाकारों की दुनिया ग्रुप द्वारा गणतंत्र दिवस पर गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन

डिजिटल स्टूडियो के माध्यम से बिखेर रहा संगीत 

बता दें कि संगीत नगरी में कलाकारों की दुनिया ग्रुप फेसबुक के माध्यम से लाइव शो अपने डिजिटल स्टूडियो से नये गायकों को मौका देकर संगीत की अलख जगा रहा है। साथ ही खैरागढ़ की माटी में जन्मे सपूत जो खैरागढ़ का नाम रौशन कर रहे है उनसे जुडी साक्षात्कार कर दर्शक तक पहुचा रहे है। 

यह भी पढ़ें : खैरागढ़ में भक्ति का प्रवाह: चावड़ा परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

कलाकारों की दुनिया की पूरी टीम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, कलाकारों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग और स्नेह से ही यह यात्रा निरंतर आगे बढ़ रही है। 

इस लिंक से जुड़ें कलाकारों की दुनिया FB से https://www.facebook.com/share/1Ayqt3QQJT/




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!