छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// रायसोनी क्लीनिक फेमस मेडिकल स्टोर गंडई के तत्वाधान में गंडई में तीन दिवसीय विशाल निः शुल्क शिविर का आयोजन 26, 27 एवं 28 मई तक चलेगा, जिसका शुभारंभ आज 26 मई शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक फेमस मेडिकल स्टोर मेन चौक गंडई के सामने रखा गया था, ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों के लिए धूप को देखते हुए टेंट एवं पेयजल की भी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई थी।
शिविर में 110 मरीजों का इलाज किया गया। शिविर में डॉ गौरव जैन गोल्ड मैडलिस्ट एमबीबीएस एवं पूर्व चिकित्सा अधिकारी मेडिकल कॉलेज राजनादगांव के द्वारा शिविर में निःशुल्क हड्डी रोग, न्यूरो रोग, हृदय रोग, मधुमेह, शिशु रोग, एवं चर्म रोग, जिसमे बेचैनी घबराहट ,भूख न लगना, उल्टी दस्त, शारीरिक विकास ठीक से ना होना, अनियमित शुगर लेवल, थायराइड, अकड़न एवं कमजोरी, लकवा, नसों में दर्द, बुखार, सर्दी, खांसी, निमोनिया, वजन न बढना, भूख न लगना ,खुजली ,बालों का झड़ना, जैसे तमाम प्रकार के बीमारियो का मुफ्त इलाज तथा निशुल्क दवा वितरण किया गया।
इसके साथ ही फिजियोथैरेपी की भी निः शुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। बताया गया है की उक्त शिविर के प्रथम दिन आज शुक्रवार को 110 मरीजों का इलाज कर दवाई का वितरण किया गया है शिविर आगामी 28 मई तक और चलेगा। शिविर को सफल बनाने में समाजसेवी मेडिकल संचालक सुनील जैन की पूरी टीम उपस्थित रही।