Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

मंडल भाजपा गंडई का प्रथम सम्मेलन वार्ड 05 मंगल भवन में हुआ संपन्न

मंडल भाजपा गंडई का प्रथम सम्मेलन वार्ड 05 मंगल भवन में हुआ संपन्न
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // पंडरिया वार्ड क्रमांक 05 के मंगल भवन में 25 मई गुरुवार को दोपहर 11:00 बजे गंडई मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता के नेतृत्व में मंडल भाजपा के कार्यकारिणी का प्रथम सम्मेलन बैठक रखा गया था।

विज्ञापन..

यह बैठक प्रदेश स्तरीय विशेष अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था, सम्मेलन के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष बिलासपुर से आए राजा पाण्डेय उपस्थित रहे। बैठक में 11 शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक व 56 बूथ अध्यक्ष प्रमुखों कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों का संगठन की मजबूती को लेकर बैठक आयोजित की गई थी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बैठक में मंडल भाजपा के पदाधिकारी सहित वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी,कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बैठक को किसान मोर्चा के महामंत्री एवं वर्तमान लोकसभा सह प्रभारी खम्हन ताम्रकार,केसीजी विधानसभा प्रभारी सियाराम साहू जिलाध्यक्ष घममन साहू जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए संगठन की मजबूती एवं पार्टी की रीति नीति को लेकर आगामी चुनाव संबंधी विस्तृत चर्चा किया गया।मंडल भाजपा गंडई का प्रथम सम्मेलन वार्ड 05 मंगल भवन में हुआ संपन्न

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

बैठक में मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता ने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में जो कहते हैं वह काम पूरा करते भी हैं इसीलिए देश की जनता का अटूट विश्वास भाजपा पर है।


यह भी पढ़ेंगंडई- खैरागढ़ क्षेत्र के दुकानदारों से सामान खरीदी की वसूली कर लौट रहे व्यापारी के कर्मचारी से 10 लाख की लूट


कार्यक्रम में बिलासपुर से आए राजा पाण्डेय ने बताया कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल की उपलब्धि एवं देश की जनता के लिए चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गांव गांव में जाकर जनता तक योजनाओं को पहुंचाने बताने की बात कही एवं प्रदेश में कांग्रेस के भूपेश बघेल की सरकार की नाकामी को गिनाते हुए आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंकने की बात उपस्थित पदाधिकारी कार्यकर्ता के बीच में कहीं, सभी को आगामी चुनाव के लिए कमर कसने की बात कही है।

कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामपाल ताम्रकार ने किया, वहीं कार्यक्रम का आभार व्यक्त वरिष्ठ भाजपा नेता जीवनदास रात्रे ने किया।


यह भी पढ़ेंअब एक कॉल में घर बैठे बनवा सकेंगे राशन कार्ड.. डायल करें ये टोल फ्री नंबर


बैठक में जिलाध्यक्ष घम्मन साहू केसीजी प्रभारी सियाराम साहू ,पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, विक्रांत सिंह, जीवनदास रात्रे, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी ताम्रकार विक्की अग्रवाल राजेश मेहता, शशांक ताम्रकार टेकन देवांगन, टूममन साहू, धरमू पटेल, राहुल, गोपाल साहू, दूजे राम वर्मा, राकेश जायसवाल, रवि भवनानी, अंकित अग्रवाल यतीश कुंजाम,  उदय देवांगन, रतन खांडेकर, रजेलाल पटेल, भानु प्रताप साहू, गोविंद पटेल, सोनिया दुबे, आशा कुर्रे, लीला साहू, प्रभु वर्मा, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!