शेयर मार्केट से रकम डबल करने झांसा,1 करोड़ 21 लाख की ठगी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में ऑनलाइन शेयर मार्केटिंग के नाम पर एक व्यापारी युवक से 1 करोड़ 26 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवक को दोगुना पैसा कमाने का झांसा देकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर निवेश करने के लिए कहा गया। पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कोतवाली टीआई नंद किशोर गौतम ने बताया कि प्रार्थी आयुष अग्रवाल (30) ने शिकायत में बताया है कि 4 सितंबर 2025 को उसके मोबाइल नंबर पर 84456-52705 से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम चंचल राठौर बताया और दावा किया कि वह बैंगलोर से है। चंचल ने आयुष को शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच दिया और कहा कि वह इसमें अपने पैसे को दोगुना कर सकता है।
आरटीजीएस के माध्यम से रकम ट्रांसफर कराई
आयुष अग्रवाल के अनुसार, धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों ने उसे 1 करोड़ 21 लाख 53 हजार 590 रुपए और 30 लाख रुपए की मांग की थी। उन्होंने आरटीजीएस के माध्यम से यह राशि ट्रांसफर कराई थी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के लिए प्रयासरत है। इस धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली थाना में धारा 66 डी और 318 (4) के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। ![]()
आयुष को इस प्रस्ताव में विश्वास हो गया और उसने पहले 11 हजार रुपए निवेश किए, जिसके बाद उसे अपने खाते में 15 हजार रुपए प्राप्त हुए। फिर वह और अधिक लालच में आकर 50 हजार रुपए का निवेश करने लगा। कुछ ही दिनों में उसे 1 लाख 10 हजार रुपए प्राप्त हुए। इसके बाद उसने 5 लाख रुपए का निवेश किया और इस तरह से धोखाधड़ी का सिलसिला बढ़ता गया। इस दौरान आरोपी चंचल राठौर और उसके सहयोगियों ने आयुष से कमीशन के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में और पैसे ट्रांसफर कराए। बाद में आयुष को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही है और उसने इस मामले को अपने भाई शरद अग्रवाल को बताया। शरद ने उसे सायबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करने की सलाह दी, जिसके बाद आयुष ने सायबर हेल्पलाइन (नंबर 1930) पर भी शिकायत की।
A fraudulent scheme to double money through the stock market cost Rs 1.21 crore.


