Breaking
Sat. Oct 25th, 2025

जंगली जानवरों के लिए बिछाए करंट की चपेट में आया अधेड़, हुई मौत 

जानवरों के लिए बिछाए करंट से हुई मौत
खबर शेयर करें..

जंगली जानवरों के लिए बिछाए करंट की चपेट में आया अधेड़, हुई मौत 

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 केल्हारी। केल्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरला में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक दीपावली की रात से लापता था, जिसका शव बुधवार को जंगल में संदिग्ध हालत में मिला। बताया जा रहा है कि जंगली जानवरों को मारने के लिए जंगल में बिछाए गए करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हुई है।

Csc sandip

सूत्रों के अनुसार, समीप ग्राम के एक परिचित दंपति अपनी लापता बेटी की तलाश में मृतक को अपने साथ जंगल ले गए थे। इसके बाद मृतक वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की, तो बुधवार सुबह उसका शव जंगल के अंदर संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना की सूचना मिलते ही केल्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि मृतक की मौत जंगली जानवरों के लिए बिछाए गए बिजली के करंट की चपेट में आने से हुई है, हालांकि पुलिस अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच कर रही है।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में अक्सर फसलों और मवेशियों से बचाव के लिए लोग बिजली का तार बिछा देते हैं, जिससे अब तक कई हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए करंट बिछाने वालों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।जानवरों के लिए बिछाए करंट से हुई मौत

 

फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों और साथ गए दंपति से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद ग्राम खरला और आसपास के क्षेत्रों में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। : source




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!