Breaking
Thu. Dec 4th, 2025

पूर्व विधायक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला युवक प्रयागराज से गिरफ्तार

पूर्व विधायक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला युवक प्रयागराज से गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

पूर्व विधायक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला युवक प्रयागराज से गिरफ्तार

आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की थी मांग

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सकरी पुलिस ने पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय से फिरौती की मांग करने के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में एक आरोपी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पत्रकार वार्ता के माध्यम से यह जानकारी दी।आरोपी ने मोबाइल फोन के माध्यम से पूर्व विधायक की परिचित महिला की बेटी जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है को अगवा करने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।

बिलासपुर के एसएसपी आईपीएस रजनेश सिंह ने बताया कि 25 जून को पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने थाना सकरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर उनकी परिचित की बेटी को अगवा करने की धमकी दी है और फिरौती मांगी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन और डीएसपी रोशन आहुजा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। वाराणसी और प्रयागराज पुलिस के साथ-साथ जीआरपी और आरपीएफ के सहयोग से प्रयागराज रेलवे स्टेशन में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान बच्चू झा उर्फ बबूवा पाण्डेय उर्फ बच्चा यादव निवासी वार्ड क्रमांक 10, रहिका थाना जिला मधुबनी बिहार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : चोरी के लगभग 50 लाख के माल के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में शिकायतकर्ता पूर्व विधायक शैलेश पांडे की परिचित महिला की भतीजी के संपर्क में था। हाल ही में बातचीत बंद हो जाने के कारण उसने यह कदम उठाया।इस कार्रवाई में थाना सकरी पुलिस और एसीसीयू टीम की अहम भूमिका रही।पूर्व विधायक से 20 लाख की फिरौती मांगने वाला युवक प्रयागराज से गिरफ्तार

A youth who demanded a ransom of 20 lakhs from a former MLA was arrested from Prayagraj




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!