हादसा: तेज़ रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर, एसपी ने खुद पहुँचाया अस्पताल
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// रक्षाबंधन के दिन शनिवार को खैरागढ़ न्यायालय के सामने बड़ा सड़क हादसा हो गया। शांति डायग्नोस्टिक सेंटर की तेज़ रफ्तार एंबुलेंस ने स्कूटी सवार युवती और बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
पास से गुजर रहे थे SP, अपनी गाड़ी से ले गए अस्पताल
हादसे के समय संयोग से खैरागढ़ के एसपी लक्ष्य शर्मा वहीं से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोककर घायलों को अपने शासकीय वाहन से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुँचाया।
छुईखदान से मरीज लेकर दुर्ग जा रहा था एम्बुलेंस
जानकारी के मुताबिक एंबुलेंस छुईखदान से मरीज लेकर दुर्ग जा रही थी। न्यायालय के पास अचानक यह दुर्घटना हो गई। स्कूटी सवार माही रंगराली, पिता काली रंगराली, के पैर की हड्डी टूट गई साथ ही हाथ और चेहरे में गंभीर चोटें आईं।
प्राथमिक उपचार के बाद भेजा राजनांदगाव
प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज राजनंदगांव रेफर किया गया। वहीं बाइक सवार मिथलेश मराई 25 वर्ष निवासी गायत्री नगर के सिर में चोट आई है। एंबुलेंस में सवार यामिनी शर्मा को भी कंधे में चोट लगी है।
Accident: High speed ambulance hit scooter and bike, SP himself took them to hospital
