Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

वन माफिया पर एक्शन : घर में छिपाकर रखा था 56 नग सागौन चिरान, अवैध आरा मशीन भी जब्त..

घर में छिपाकर रखा था 56 नग सागौन चिरान, अवैध आरा मशीन भी जब्त..
खबर शेयर करें..

वन माफिया पर एक्शन : घर में छिपाकर रखा था 56 नग सागौन चिरान, अवैध आरा मशीन भी जब्त..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मुंगेली-लोरमी। मुंगेली वन विभाग ने जंगल की लकड़ी चुराने वालों पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। गोपनीय सूचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी मुंगेली अभिनव कुमार के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई में अवैध रूप से सागौन लकड़ी का भारी भंडारण करने और गैरकानूनी ढंग से आरा मशीन चलाने के मामले पकड़े गए हैं।

विभाग को पता चला था कि कुछ लोग अपने घर के अंदर ही बड़े पैमाने पर सागौन की लकड़ी जमा करके रखे हैं और चोरी-छिपे आरा मशीन चला रहे हैं। टीम ने तुरंत एक्शन लिया और विचारपुर गांव में दबिश दी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घर में छिपाकर रखा था 56 नग सागौन चिरान, अवैध आरा मशीन भी जब्त..

कार्रवाई के दौरान, विचारपुर, थाना लालपुर के सुनील राजपूत के पास से 31 नग सागौन चिरान (2.406 घन मीटर) और उसी गांव के वीरेंद्र राजपूत के पास से 25 नग सागौन चिरान (1.131 घन मीटर) के साथ एक अवैध आरा मशीन भी जब्त की गई। यानी कुल 56 नग अवैध सागौन लकड़ी जब्त की गई है।

घर में छिपाकर रखा था 56 नग सागौन चिरान, अवैध आरा मशीन भी जब्त..

दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अपराध की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। विभाग ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच हो रही है और काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 के तहत दोषियों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।

घर में छिपाकर रखा था 56 नग सागौन चिरान, अवैध आरा मशीन भी जब्त..

वन विभाग ने जनता से अपील की है कि वे वन-अपराधों की जानकारी तुरंत विभाग को देकर इस अभियान में सहयोग करें।

Action against forest mafia: 56 pieces of teak wood were hidden in the house, illegal saw machine was also seized.




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!