छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी । शहर में इन दिनों शासकीय जमीन पर अतिक्रमण अपनी चरम सीमा पार कर चुकी है।पर लगता है कि प्रशासनिक अधिकारियों को जैसे इन चीजों से अब कोई लेना देना ही नही रहा। अतिक्रमणकारियों को जहा खाली शासकिय भूमि नजर आ रही है वही अपना डेरा जमाने मे लगे हुए है बावजूद इसके शासन के नुमाइंदे इन पर नकेल कसने की बजाए हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों से चिल्हाटी जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगी हुई शासकीय भूमि पर लोग अतिक्रमण करने में लगे हुए है अतिक्रमणकारियो के हौसले व तादात को देखते हुए लगता है कि इन्हें किसी की मौन स्वीकृति मिली हुई है जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग निडरता के साथ मुख्य मार्ग से लगे जमीन पर अपना आधिपत्य जमाने मे लगे हुए है। encroachment

जल्द कार्यवाही नही हुई तो..
शासकीय जमीन पर धड़ल्ले से हो रहे अतिक्रमण पर अगर जल्द ही कार्यवाही नही किया गया तो वह दिन दूर नही जब अपने ही काम के लिए शासन और प्रशासन को जमीन खोजना पड़ेगा और नही मिलने पर खरीदनी पड़ सकता है। encroachment
आपके द्वारा जानकारी संज्ञान में लाया गया है मैं दिखवाता हूं..
एस जयवर्धन, कलेक्टर मोहला,मानपुर,अम्बागढ़ चौकी

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216
