Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

देखें..पेंशन के लिए टेंशन: सेवानिवृत्त शिक्षक ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप..

पेंशन के लिए टेंशन:- सेवानिवृत्त शिक्षक ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए शिक्षक को अपने ही पैसे निकालने के लिए पैसा देना पड़ रहा है।विभाग में अस्थायी रूप से पदस्थ कर्मचारी द्वारा पेंशन प्रकरण को बनाने के एवज में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है बताया गया कि इस मामले की पूरी जानकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी गई थी बावजूद इसके टालमटोल कर मामले को दबाया जा रहा था।

शिक्षक को अपने ही पैसे निकालने के लिए देना पड़ रहा है पैसा

अम्बागढ़ चौकी विकास खण्ड के डोंगरगांव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ रहे दशरथ लाल काहिरबा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शा०पू०मा शाला डोंगरगांव संकुल- रेंगाकठेरा विकास खण्ड अं-चौकी में उच्चवर्ग शिक्षक पद से 28 फरवरी को सेवा निवृत हुआ हूँ। मुझे लगभग 3 माह सेवानिवृति होने जा रहा है। मेरे पेशन प्रकरण से संबंधित कोई भी क्लेम आज तक अप्राप्त है। मेरे पेंशन प्रकरण के कार्य को पूरा करने के लिए मुझसे विभाग में अस्थायी रूप से पदस्थ कमप्यूटर आपरेटर द्वारा सर्वप्रथम 4,000 एवं 15,000 कुल 19,000 ले चुका है। मुझसे राशि लेने के बावजूद आज तक पेंशन प्रकरण व अन्य विभागीय देयकों के संबंध में मुझे कोई जानकारी नही दी जा रही है मेरे द्वारा इस सम्बंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया बावजूद इसके कोई ठोस कार्यवाही नही की गई है।पेंशन के लिए टेंशन:- सेवानिवृत्त शिक्षक ने लगाया रिश्वत लेने का आरोप

विज्ञापन..

इसे भी पढ़ेंलाखों के तेंदूपत्ता में नक्सलियों लगा दी आग..45 हजार गड्डी तेंदूपत्ता जलकर राख

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

नहीं आया है शिकायत..

इस बारे में जब जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपुर बंजारा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित जो पीड़ित है उनके द्वारा कोई आवेदन या शिकायत हमारे पास नही आया है मान ले उन्हें विभाग से कोई दिक्कत है काम नही हो पा रहा है समय पे तो उन्हें उसकी शिकायत उस कार्यालय में करनी चाहिए हमारे पास किसी भी प्रकार की शिकायत नही आया है शिकायत आता है तो जांच किया जाने की बात कही गई।


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स