Breaking
Sun. Jan 5th, 2025

अवैध रूप से दुकान में फटाका भंडारण करने वाले के उपर पुलिस की कार्यवाही, 2 लाख का फटाका जप्त

अवैध रूप से दुकान में फटाका भंडारण करने वाले के उपर पुलिस की कार्यवाही, 2 लाख का फटाका जप्त
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// अवैध रूप से दुकान में फटाका भंडारण करने वाले के उपर पुलिस की कार्यवाही हुई है जिसमे 2 लाख का फटाका जप्त किया गया है। बताया गया की कुल 21 काटुन में भरे लगभग 02 लाख रूपये के फटाका को जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरूद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत् कार्यवाही की गई है।

मिली जानकारी अनुसार थाना गंडई स्टाफ द्वारा गंडई नगर के संतोष छबिलानी पिता स्व0 ईदनदास छबिलानी उम्र 45 साल साकिन वार्ड नं. 10 कुम्हारपारा गंडई एवं दूसरा प्रमोद जायसवाल पिता स्व0 प्रकाश चंद जायसवाल उम्र 40 साल निवासी वार्ड क्र. 07 गंडई जो बिना लायसेंस के अवैध रूप से फटाका बिक्री करने के लिये अपने दुकान -गोदाम में भंडारण कर फटाका छुपाकर रखा था।अवैध रूप से दुकान में फटाका भंडारण करने वाले के उपर पुलिस की कार्यवाही, 2 लाख का फटाका जप्त

विज्ञापन..

पुलिस ने सूचना पर आरोपियों के दुकान में जाकर बुधवार 8 नवंबर को सुबह रेड कार्यवाही किया गया जहां आरोपियों के कब्जे से कुल 21 कार्टुन में भरे लगभग 02 लाख रूपये के फटाका मिला। फटाका रखने के सबंध में वैद्य दस्तावेज नही होने से दुकान में मिले 21 कार्टुन फटाका को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 286 भादवि 9(ख) 1(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत् कार्यवाही किया गया है। मामला जमानती होने के कारण दोनो को मुचलका में छोड़ा गया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत.. अब WhatsApp पर कर सकते हैं ChatGPT का इस्तेमाल, जानें तरीका जाने क्या है PAN 2.0