⭕ खैरागढ़ विधानसभा में पुरुष 82.83 और महिला 83.11 के साथ कुल 82.67 प्रतिशत हुआ मतदान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // विधान सभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रक्रिया की समाप्ति के पश्चात विधानसभा 73 खैरागढ़ के मतदान में उपयोग किए गए सभी ईवीएम को प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल, कलेक्टर गोपाल वर्मा और राजनीतिक दलों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम में प्रातः सील कर दिया गया। जबकि विधानसभा 74 डोंगरगढ़ आंशिक के मतदान केंद्र के सभी सील्ड ईवीएम को सुरक्षित राजनादगांव स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया। खैरागढ़ विधानसभा में पुरुष 82.83 और महिला 83.11 के साथ कुल 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
खैरागढ़ विस में 82.67 प्रतिशत मतदान, सर्वाधिक 94.57 दुल्लापुर और न्यूनतम 63.61 छुईखदान
केसीजी जिला कंट्रोल रूम की जानकारी के अनुसार विधानसभा क्रमांक 73 खैरागढ़ में स्वीप कार्यक्रम की प्रेरणा से 219737 मतदाताओं में से 181657 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमे पुरुष मतदाताओं ने 82.23 प्रतिशत और महिला मतदाताओं ने 83.11 प्रतिशत मतदान किया है। इस प्रकार विधान सभा में कुल 82.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
खैरागढ़ विधानसभा में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत 94.57 के दुल्लापुर बूथ क्र 50 ग्रामीण रहा। यहां कुल वोटर 516 में 488 ने मतदान किया। इसमें पुरुषों का प्रतिशत 95.06 और महिलाओं का 94.14 रहा। जबकि खैरागढ़ विधानसभा में न्यूमतम मतदान 63.61 प्रतिशत छुईखदान के बूथ क्र 151 शहरी में हुआ। यहां कुल वोटर 1352 में से 860 ने मतदान में भाग लिया। इसमें पुरुषों का प्रतिशत 68.01और महिलाओं का 59.89 रहा।
सुरक्षा अधिकारी और सीसीटीवी से होगी सील्ड स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी
खैरागढ़ के पिपरिया स्थित स्ट्रांग रूम में सामान्य प्रेक्षक नर्मदेश्वर लाल, कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा में 8 नवंबर के प्रातः सील करने की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई। स्ट्रॉन्ग रूम में खैरागढ़ विधानसभा क्रमांक 73 के 283 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए सभी ईवीएम को सील करके कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की 24 घंटे की सतत निगरानी में रखा गया है। जबकि विधानसभा क्रमंक 74 डोंगरगढ़ आंशिक के 97 मतदान केंद्रों के सभी सील्ड ईवीएम को सुरक्षित राजनादगांव स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया। डोंगरगढ़ आंशिक के 97 मतदान केंद्रों के सभी ईवीएम से मतगणना राजनादगांव में की जाएगी।
3 दिसंबर को मतगणना हेतु खोली जाएगी स्ट्रॉन्ग रूम और बाहर निकलेगी ईवीएम
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 3 दिसंबर 2023 को खैरागढ़ में मतगणना हेतु राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रॉन्ग रूम खोली जाएगी। तब तक खैरागढ़ विधानसभा के 283 मतदान केंद्रों में उपयोग किए गए सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरे की सतत निगरानी में रखा जायेगा। ईवीएम सहित पिपरिया स्ट्रॉन्ग रूम को सीलिंग के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत, राजनीतिक दलों में कांग्रेस प्रतिनिधि सुनीलकांत पांडे, बीजेपी प्रतिनिधि कृष्णा वर्मा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रतिनिधि तथा निर्दलीय नरेंद्र सोनी के प्रतिनिधि सहित सुरक्षा अधिकारी और अन्य उपस्थित थे।
The fate of the candidates was decided, they were imprisoned in the strong room..it will open on December 3..this is the percentage of voting.