Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

अंबिकापुर जा रही राजधानी बस टांगरगांव के पास पलटी, हादसे में 1 महिला की मौत

अंबिकापुर जा रही राजधानी बस टांगरगांव के पास पलटी, हादसे में 1 महिला की मौत
खबर शेयर करें..

अंबिकापुर जा रही राजधानी बस टांगरगांव के पास पलटी, हादसे में 1 महिला की मौत

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 जशपुरनगर// गुरूवार को तडक़े जशपुर जिले के फरसाबहार से अंबिकापुर जा रही राजधानी बस क्रमांक सीजी १५ एफ कांसाबेल थाना क्षेत्र के टांगरगांव के समीप तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और पलट गई।

इस हादसे में कुसुमताल निवासी एक महिला इग्नेशिया मिंज की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में बस में सवार अन्य 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार घटना, तडक़े की है। राजधानी बस फरसाबहार से छूटकर कांसाबेल होकर अंबिकापुर जा रही थी, इसी बीच टांगरगांव के पास यह हादसा हुआ है। घटना के समय बस में २३ यात्री सवार थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अंबिकापुर जा रही राजधानी बस टांगरगांव के पास पलटी, हादसे में 1 महिला की मौत

दुर्घटना के बाद यात्री बस के चालक-परिचालक मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना के बाद कांसाबेल पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव के बाद मामले की जांच शुरू की।अंबिकापुर जा रही राजधानी बस टांगरगांव के पास पलटी, हादसे में 1 महिला की मौत




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!