चौकी जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव में गहमागहमी के बीच पुनऊ अध्यक्ष व शंकर बने उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी// त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के साथ ही आज जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव अम्बागढ़ चौकी जनपद प्रांगण में बड़े ही गहमागहमी के साथ सम्पन्न हुआ। जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के होने वाले चुनाव लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी व जनप्रतिनिधियों का हुजूम प्रांगण में लगा रहा।
वही किसी भी प्रकार के घटना के लिए पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्थायें भी चाकचौबंद नजर आई। लेकिन इसी बीच निर्धारित समय को लेकर व प्रत्यशियों के अंदर जाने को लेकर प्रशासन व पार्टी के लोगो के बीच काफी गहमागहमी का माहौल निर्मित हो गया जो कि उनके अंदर जाने के बाद शांत हुआ और कुछ घंटों के कसमकस के बाद चुनाव परिणाम भी आ गए और जनपद कार्यालय से अपनी जीत का परचम लहराते हुए निकले जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपने ही पार्टी के शिर्ष नेताओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही।
स्थानीय पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी हेमेंद्र भूआर्य, सहायक पीठासीन अधिकारी श्रीमती अनुरीमा टोप्पो एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंवदा रामटेके की मौजूदगी में जनपद पंचायत के लिए निर्वाचित जनपद सदस्यों ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया। जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए पूनऊराम फूलकंवरे अध्यक्ष निर्वाचित हुआ है। इसी प्रकार शंकर प्रसाद तिवारी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुआ है।![]()
उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के लिए कुल 17 जनपद सदस्य निर्वाचित हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए शत्रुघन चुरेंद्र एवं पूनऊराम फूलकंवरे के बीच निर्वाचन हुआ। इनमें से पुनऊराम फूलकंवरे के पक्ष में 9 सदस्यों ने मतदान किया। शत्रुघन चुरेंद्र के पक्ष में 8 सदस्यों ने मतदान किया। इस प्रकार फूलकंवरे 1 वोट से निर्वाचित घोषित किया गया।
इसी प्रकार उपाध्यक्ष के लिए मुकुंद जनबंधु एवं शंकर प्रसाद तिवारी के बीच निर्वाचन हुआ। इनमें 7 सदस्यों ने मुकुंद जनबंधु के पक्ष में एवं तिवारी के पक्ष में 10 सदस्यों ने मतदान किया। इस तरह से शंकर प्रसाद तिवारी 3 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया है।
Amidst the commotion in the Chauki Janpad Panchayat President Vice President election,


