Breaking
Tue. Oct 28th, 2025

पार्टी संगठन मे पद न मिलने से नाराज कांग्रेसी ने जिला अध्यक्ष के साथ की धक्का मुक्की

fight
demo pic
खबर शेयर करें..

पार्टी संगठन मे पद न मिलने से नाराज कांग्रेसी ने जिला अध्यक्ष के साथ की धक्का मुक्की

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // साल भर इंतजार के बाद भी पार्टी में सम्मानित पद न मिलने पर एक कांग्रेसी कार्यकर्ता का गुस्सा फूट पड़ा और उसने जिला अध्यक्ष के साथ गाली गलौज कर धक्का मुक्की शुरू कर दी और बीच बचाव करने आए शहर अध्यक्ष की पिटाई कर दी। 

जानकारी अनुसार मौका ग्राम सड़क अतरिया में सोमवार की रात आयोजित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल जंघेल के पुत्र के शादी समारोह का था जहां क्षेत्र के तमाम कांग्रेस नेताओं के अलावा विधायक यशोदा वर्मा भी मौजूद थी, शादी की पार्टी में आए सभी अतिथि खाना खाने और बातचीत में व्यस्त थे लेकिन पार्टी में एक तरफ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीरा गुलाब चोपड़ा के पुत्र अंकित चोपड़ा, 1 साल से लगातार सक्रिय रहने के बाद भी जिला कांग्रेस कमेटी में कोई पद न मिलने पर जिला अध्यक्ष पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे, अंकित चोपड़ा ने जिला अध्यक्ष को खूब खरी खोटी सुनाई, दोनों में खूब बहस हुई, और नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष को धक्का दे दिया और बीच बचाव करने आए खैरागढ़ शहर कांग्रेस अध्यक्ष भीखम चंद छाजेड को भी पीट दिया, काफी देर बाद मामला शांत हो पाया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वहीं मालूम चला है कि बदनामी के डर से मार खाने वाले नेताओं ने थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

थप्पड़ मारने की बात को जिला अध्यक्ष ने किया खारिज

अब इस मामले में जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे का बयान मीडिया मे सामने आया है उन्होंने अंकित चोपड़ा द्वारा थप्पड़ मारने की मीडिया में चल रहे खबर को खारिज किया है और बताया कि कांग्रेस एक परिवार है और परिवार में हर सदस्य को अपनी नाराजगी जाहिर करने का अधिकार है अंकित चोपड़ा पद न मिलने से नाराज थे और हमारे बीच इसी बात को लेकर सिर्फ बहस हुई है, अंकित शायद नशे में था और उसे होश नहीं था कि वो क्या कर रहा है उसने गाली गलौज की और मैने उसे समझाया कि ये सब बातें करने यह सही मौका व समय नहीं है जिस पर उसने मुझे केवल धक्का मारा था और फिर वहां से चला गया।

Angry Congressman scuffled with District President for not getting a post in the party organization




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad