छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष घम्मन साहू की अनुशंसा पर जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी द्वारा अपने कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। जिसमें प्रीती यादव व गीता टांडेकर को महामंत्री तथा उमा सिन्हा, दीपाली जैन, सुरेखा वर्मा, प्रिया तिवारी, प्रमिला साहू व ज्योति पटेल को उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।
विज्ञापन..
इसी प्रकार जिला मंत्री की जिम्मेदारी ममता राजपूत, साव्या वैष्णव, अरुणा सिंह, सुशीला साहू व अमरीका यादव को दी गई है। सुमित्रा वर्मा को कोषाध्यक्ष,, गीना पाल को मीडिया प्रभारी, मोनिका रजक को आई टी सेल प्रभारी, वंदना टांडेकर को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया है।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"