बैंक के अंदर से लूट की कोशिश.. लोगों ने दौड़ाया तो 50 हजार छोड़ भागे लुटेरे..video हुआ वाइरल
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // शहर सहित पूरे जिले में लगातार चोरी की वारदात बढ़ रही है। दरअसल खैरागढ़ में जिला सहकारी बैंक के अंदर किसान के पैसे लुट कर तीन चोर भागने की कोशिश की जिसमें आसपास के लोगो ने शोर मचाया तो पैसे छोड़ कर भागे खड़े हुए।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिचका निवासी महेश धनकर अपनी पत्नी के साथ करीब 2 बजे धान बिक्री की रकम 1 लाख 95 हजार रु निकालने जिला सहकारी बैंक आए थे। रकम निकाल के वे नोटो के बंडल को अपने पैंट के जेब में रख रहे थे तभी तीन अज्ञात चोरों ने उनके जेब से 50 हजार रु के एक बंडल को निकाल कर भागने लगे।
शोर मचाने पर आसपास लोगों ने दौड़ाया.. रकम छोड़ भागे लुटेरे
महेश के शोर मचाने के बाद वहां मौजूद आसपास के लोगों ने शोर मचाया और दौड़ाया जिससे लुटेरों ने नोटो के बंडल को वही फेंक कर भाग गए, इसी बीच लोगों ने भागते हुए चोरों का विडियो फ़ोटो शूट कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पुलिस लुटेरों के खोजबीन मे जुटी
वहीं जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वाइरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोज बिन मे जुट गई। वही सूत्रों की माने तो दो चोरों को पकड़ लेने की जानकारी सामने आई है जबकि एक को तलाश जारी है।
जिला सहकारी बैंक आया था और पैसा निकाल गिनकर जेब मे रखा ही था की एक लड़का पैसा को खिच के निकाला। पीछे से कुछ लोग चिल्लाते दौड़े चोर चोर करके चोर ने दो गेट पार कर में रोड मे आ पैसे को फेंका और भाग निकला।
महेश धनकर, प्रार्थी किसान
Attempt to rob a bank.. When people chased them, the robbers ran away leaving behind 50 thousand rupees..video goes viral


                        