कृषि साख सहकारी समितियों का गठन .. नहीं होगी कठिनाई .. कृषि क्षेत्र में उन्नति
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // खैरागढ़ जिले में कृषि क्षेत्र को और मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में एडीएम प्रेम कुमार पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 39 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों का पुनर्गठन और 26 नवीन बहुउद्देशीय प्राथमिक साख सहकारी समितियों का गठन किया गया। इस बैठक में सह सचिव रघुराज सिंह, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, आलोक शर्मा, नोडल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खैरागढ़ और अन्य उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान रघुराज सिंह ने स्पष्ट किया कि समितियों का पुनर्गठन और नई समितियों का गठन किसानों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा। इससे किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक और अन्य आवश्यक कृषि सामग्री प्राप्त करने में आसानी होगी। साथ ही, केसीसी (कृषि क्रेडिट कार्ड) ऋण की प्रक्रिया भी सरल हो जाएगी, जिससे किसानों को ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी।
समिति के गठन और पुनर्गठन के इस कदम से कृषि क्षेत्र में उन्नति की संभावना बढ़ेगी और किसानों को समय पर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार संसाधन मिल सकेंगे। इसके अलावा, सहकारी समितियाँ किसानों के लिए एक मजबूत नेटवर्क का काम करेंगी, जिससे वे अपनी कृषि गतिविधियों को बेहतर तरीके से चला सकेंगे। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र में कृषि विकास को और बढ़ावा मिलेगा और किसान अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रेरित होंगे।
Formation of agricultural credit cooperative societies.. there will be no difficulty.. progress in agriculture sector
