छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (GPM)। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के गौरेला के लालपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। राम नगरी अयोध्या से रायपुर आ रही की एक यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई है। हादसा इतना भयानक था की बस उल्टा पलट गई।
प्राप्त सुचना के अनुसार तीर्थयात्रियों से भरी बस गौरेला होते अयोध्या से वापस रायपुर रायपुर लौट रही थी। इसी दौरान लालपुर के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सड़क हादसे में 13 लोग घायल हुए है जबकि के 3 वर्ष की बच्ची समेत चार की हालत सीरियस बताई जा रही है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगी है।
बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को लोकल लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया।.
यह भी पढ़े : बंद कमरे में मिली नए नवेले दूल्हे-दुल्हन की खून से सनी लाश..रिसेप्शन के लिए तैयार हो रहे पति ने ही कांड को दिया अंजाम |
-राम नगरी अयोध्या से रायपुर लौट रही थी बस
-अनियंत्रित हो कर बस पलटी, ड्राइवर मौके से फरार
-छत्तीसगढ़ के GPM में हुआ है ये बड़ा बस हादसा
-3 साल की बच्ची समेत 4 लोगों की हालत गंभीर
-हादसे में कुल 13 लोगों की घायल होने की खबर
