छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ में नए डिप्टी सीएम की नियुक्ति कर दी गई है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है। दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि बैठक के बाद टीएस सिंहदेव दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से मिले थे।

बता दें की छ्त्तीसगढ़ में साल 2018 के चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद ही मुख्यमंत्री के के रूप में दो बड़े चेहरे सामने आये थे। जिसमें भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव थे। लेकिन बाजी बघेल ने मारी वहीं उस समय ऐसा कहा गया कि प्रदेश में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला कांग्रेस लाएगी। यानी ढाई साल बघेल और ढाई साल टीएस सिंहदेव हालांकि ऐसा हुआ नहीं। हालाँकि इसको लेकर खींचतान भी देखने को मिली। लगातार टीएस सिंहदेव के बयान भी सुर्खियों में रहे।

