छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग // जिले धमधा ब्लॉक के अंतर्गत 16.40 करोड़ रुपए की लागत से बन रहा ब्रिज पहली बारिश में बह गया है . बुधवार की सुबह लोग दी का जल स्तर देखने गए थे की अचानक ही पुल का स्ट्रक्चर बह गया. यह पुल सिल्ली मार्ग में शिवनाथ नदी में सगनी घाट पर बन रहा था. हालाँकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सुविधा के मद्देनजर व आवागमन को ध्यान में रखते हुए पुल पुलिया का निर्माण कराया जाता है. लेकिन यहा पर ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है. जिस जिले में भ्रस्ट अधिकारी व भ्रस्ट नेता हो वहा बेहतर कार्य की कल्पना करना मुश्किल है. अभी बारिश शुरू ही हुई है की निर्माण कार्य से पहले ही स्ट्रक्चर धराशायी हो गया. ऐसे पुल पुलिया के ठेकेदारों व सम्बंधित विभाग के इंजीनियरों के ऊपर बड़ी कार्यवाही होना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.

बाढ़ देखने पहुंचे और नदी में बह गया पूरा पुल का स्ट्रक्चर
मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिला में सगनी घाट के पास धमधा अपर अहिवारा विधानसभा को जोड़ने शिवनाथ नदी आमनेर और ननकठ्ठी नाला के संगम संगनी घाट पर पिछले कुछ साल से पुल निर्माण कार्य जारी है. यह पुल 400 मीटर लंबा है. बताया जा रहा है कि जब गांव के लोग नदी में बाढ़ देखने पहुंचे तब ही पुल नदी में बह गया. लोग इसी निर्माणाधीन पुल में चढ़कर नदी का जलस्तर देख रहे थे. पुल में किसी प्रकार की सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे. वहीं गांव वालों के अनुसार पुल बहने का कारण यह बताया जा रहा है कि जब पुल का निर्माण हो रहा था तब ना सुपरवाईजर देखने आता था. ना हीं कोई अधिकारी. जिससे ठेकेदार अपनी मनमानीपूर्वक गुणवत्ताहीन काम किया है. पुल की देखभाल करने के लिए कोई गार्ड भी नहीं रखा गया है. इस पुलिस निर्माण में कितनी लापरवाही हो रही होगी इसका इसी से अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है,पल बनाने के लिए जो स्ट्रक्चर खड़ा किया था वहा बरसात की पहली ही बारिश में ढह गई.
जानकारी के मुताबिक इस पुल का निर्माण अभी तक हो जाना था. पीडब्ल्यूडी से हुए अनुबंध के आंसर ठेकेदार को इस ब्रिज का निर्माण 11 नवंबर 2020 को शुरू कर 16 महीने में 11 अप्रैल 2022 में पूरा किया जाना था. लेकिन ठेकेदार ने निर्माण में देरी की और पुल जून 2023 तक 70 प्रतिशत भी नहीं बन पाया है. साल भर बाद भी पुल का काम अधूरा था. अब पुल का स्टैक्चर है बह गया है. ग्रामीणों को अब इस पार से उस पार जाने में समस्या का सामना करना पड़ेगा.
बोर्ड में लिखा है यह जानकारी..
निर्माण का नाम – सगनी घाट सिल्ली मार्ग में शिवनाथ नदी उच्च स्तरीय पहुंच मार्ग |
लागत – 11.96 करोड़ |
स्वीकृत राशि – 16.40 करोड़ |
अनुबंध – वित्तीय वर्ष 2020-21 |
अनुबंधक का नाम – अमर इंफ्रा इंस्ट्रक्चर |
कार्य शुरू करने का समय – 11 नवंबर 2020 |
कार्य पूरा करने का समय – 11 अप्रैल 2022 (16 माह) |
पुल की लंबाई – 400 मीटर |
source.
