Breaking
Sat. Nov 1st, 2025

नारायणपुर में बड़ी मुठभेड़: जवानों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़ सीमा में मुठभेड़:7 घंटे चली गोलीबारी
प्रतीकात्मक चित्र
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़  खबर डेस्क खबर 24×7 नारायणपुर / छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां अबूझमाड़ के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है। जवानों ने 13 नक्सलियों के शव भी बरामद किए हैं, साथ ही AK-47, SLR सहित भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं।

मुठभेड़ की शुरुआत दोपहर 1 बजे हुई, जब जवानों को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली जंगल में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की संयुक्त पुलिस टीम को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।

जंगल में पहुंचने पर माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया। मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए, जिनमें से 13 के शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया गया है।छत्तीसगढ़ सीमा में मुठभेड़:7 घंटे चली गोलीबारी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अभी तक सेना के सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भागने पर मजबूर हो गए। पुलिस का कहना है कि कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है और ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Big encounter in Narayanpur: Soldiers killed 14 Naxalites, huge amount of weapons recovered




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
rajyotsav modi ad