Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के साथ ही रविवि की परीक्षाएं भी आज से..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षा कल से शुरू होने वाली है। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों और शिक्षकों को कुछ नियमों का पालन करना होगा। दरअसल, बोर्ड की तरफ से जारी किये गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि बोर्ड एग्जाम में स्टूडेंट्स और टीचर्स को कुछ नियमों का पालन करना होगा।

इन नियमों में कहा गया है कि शिक्षको को मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले छात्रों को एग्जाम सेंटर पहुंचना होगा एग्जाम के दौरान किसी भी प्रकार की पर्ची पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे एग्जाम हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित होगा।

इस दौरान शिक्षको को अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना होगा। शिक्षकों को परीक्षा हाल में जाने से पहले मोबाइल बंद करना होगा। अगर किसी शिक्षक के पास मोबाइल ऑन मिलता है तो, उस पर कार्यवाही की जाएगी। बताया गया कि पेपर कि लीक होने की घटनाओं को देखते हुए बोर्ड ने ये कदम उठाया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      यह भी पढ़ें: रिटायर्ड डॉक्टर ने किया सुसाइड..खाना पूछने जब मेड गई कमरे में..मिली पंखे से फंदे पर लटकते हुए लाश

रविवि की परीक्षाएं भी आज से

प्रदेश के सबसे बड़े रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा एक मार्च से शुरू हो रही है। रविवि की परीक्षा तीन साल बाद ऑफलाइन मोड में होगी। वार्षिक परीक्षा में एक लाख 60 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

रविवि ने इस बार 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नकल रोकने रविवि प्रबंधन ने उड़नदस्ता टीम की भी गठित की। बीएससी, बीकॉम, बीए, एमएससी, एमकॉम, एमए की परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में किया जाएगा।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!