Breaking
Sun. Jan 18th, 2026

जीजा ने साले की हत्या कर साक्ष्य छुपाने जलाया पेट्रोल से, आरोपी गिरफ्तार 

जीजा ने साले की हत्या कर साक्ष्य छुपाने जलाया पेट्रोल से, आरोपी गिरफ्तार Brother-in-law murdered brother-in-law and burnt him with petrol to hide evidence, accused arrested
खबर शेयर करें..

जीजा ने साले की हत्या कर साक्ष्य छुपाने जलाया पेट्रोल से, आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 सूरजपुर // सूरजपुर पुलिस ने तिवरागुडी इलाके में साले की हत्या कर लाश को पेट्रोल से जलाने वाले आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया है। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। 

solar pinal
solar pinal

घटना के बारे SDOP अभिषेक पैकरा ने मिडिया में बताया कि हत्या का कारण आरोपी खेलसाय सिंह ने मामूली विवाद था जिस पर अपने साले टेकराम भगत की हत्या कर दी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मामले में आरोपी जीजा ने साले की गमछे से गला दबाकर हत्या की। और फिर सबूत मिटाने का प्रयास करते हुए वारदात के बाद शव को पेट्रोल डालकर जला दिया और लाश को जंगल में ठिकाने लगा दिया। आरोपी ने बाद में सबूत मिटाने के लिए जली हुई जैकेट और गमछा भी जला दिया।

इसके बाद गुमशुदगी का नाटक करते हुए साले की हत्या करने के बाद, आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में गुमशुदगी दर्ज भी कराई। जीजा ने साले की हत्या कर साक्ष्य छुपाने जलाया पेट्रोल से, आरोपी गिरफ्तार Brother-in-law murdered brother-in-law and burnt him with petrol to hide evidence, accused arrestedजीजा ने साले की हत्या कर साक्ष्य छुपाने जलाया पेट्रोल से, आरोपी गिरफ्तार Brother-in-law murdered brother-in-law and burnt him with petrol to hide evidence, accused arrested

मामले पर पुलिस कार्रवाई करते हुए रामानुजनगर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद आरोपी खेलसाय (34 वर्ष) ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घुटरी पहाड़ के जंगल से मृतक का जला हुआ कंकाल बरामद किया है। 

Brother-in-law murdered brother-in-law and burnt him with petrol to hide evidence, accused arrested




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!