Breaking
Mon. Oct 20th, 2025

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव, देशमुख बने अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव, देशमुख बने अध्यक्ष
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव, देशमुख बने अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 छुईखदान // छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई छुईखदान का कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रांतीय निर्देशानुसार चुनाव सम्पन्न हुआ।

प्रांतीय संयोजक मनीष मिश्रा, जिला अध्यक्ष राम लाल साहू, जिला एवं ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी दीक्षित, संतोष तोड़े, हब्बू कंवर, शिवचरण वर्मा, भीखेंद्र जंघेल की उपस्थिति में चुनाव किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

ब्लॉक के सभी 40 संकुलों से भारी संख्या में सहायक शिक्षक, प्रधान पाठक, शिक्षकों ने उमंग और उत्साह के साथ मतदान प्रक्रिया में भाग लिया,सभी क्षेत्रों पदस्थ शिक्षिका साथियों ने भी भारी उत्साह के साथ अपनी सहभागिता निभाई। 

Chhattisgarh Assistant Teachers Federation election, Deshmukh becomes presidentछत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव, देशमुख बने अध्यक्ष

मतदान के समय और बाद में परिणाम जानने शिक्षकों में भारी गहमागहमी रही, मतगणना उपरांत ब्लॉक अध्यक्ष प्रत्याशी टीका राम देशमुख को विजयी घोषित किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने पूर्व अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव को माला पहना कर उनका आशीर्वाद लिया और निवेदन किया कि यह चुनाव केवल एक प्रक्रिया है, आगे सभी साथियों को साथ लेकर, सभी के मार्गदर्शन और सुझाव से और अधिक मजबूती से समस्याओं के निराकरण हेतु सभी तरीकों के संघर्ष किया जाएगा।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन का चुनाव, देशमुख बने अध्यक्ष

प्रांतीय संयोजक और जिला अध्यक्ष ने भी सभी को बधाई दी और सभी को साथ मिलकर संगठन को मजबूत बनाने के लिए आह्वान किया। 

Chhattisgarh Assistant Teachers Federation election, Deshmukh becomes president




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!