Breaking
Sun. Jan 18th, 2026

छत्तीसगढ़-तेलंगाना पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया, 1 लाख 70 हजार के नकली नोट जब्त, बाजार में खप चुके

डिप्टी रेंजर के ठिकानों पर मिली करोड़ों की संपत्ति, मिले भारी मात्रा में सोना चांदी और कैश
फ़ाइल फोटो
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़-तेलंगाना पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया, 1 लाख 70 हजार के नकली नोट जब्त, बाजार में खप चुके

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली नोट खपाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा हुआ है।

solar pinal
solar pinal

कार्रवाई तब शुरू हुई जब तेलंगाना के कामारेड्डी जिले पुलिस ने नकली नोट चलाते हुए सिद्धा गौड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सिद्धा ने बताया कि कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार के रसीद अहमद मिलकर कम्प्यूटर, कलर प्रिंटर और जेके एक्सल बॉण्ड पेपर का उपयोग करके नकली नोट तैयार करते हैं। 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए एजेंटों की तलाश करता है और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में जाली नोटों को खपा रहा है। 

तेलंगाना पुलिस की जांच में सामने आई कि छत्तीसगढ़ के थाना डभरा क्षेत्र के नंदलाल जांगड़े और छतराम आदित्य को 40 हजार रुपए में दो लाख रुपए के नकली नोट दिए गए थे। टीम ने नंदलाल और छतराम को हिरासत में लिया।डिप्टी रेंजर के ठिकानों पर मिली करोड़ों की संपत्ति, मिले भारी मात्रा में सोना चांदी और कैश

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने ये दो लाख रुपए के नकली नोट अपने रिश्तेदार मनहरण उर्फ सोहन लहरे (निवासी भडोरा, चौकी छपोरा) को खपाने के लिए सौंप दिए थे। पुलिस ने मनहरण उर्फ सोहन लहरे की तलाश में रायगढ़ क्षेत्र में खोजबीन की ।

Chhattisgarh-Telangana police arrested three people and seized fake currency worth Rs 1.70 lakh, which had already been circulated in the market.




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!