छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टी.के. मेश्राम ने नये जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ग्राम खम्हारडीह में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत निर्माणधीन नये 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने इस उपकेन्द्र की प्रगति की जानकारी लेकर स्थापित किये जा रहे विद्युत उपकरणों एवं उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा, कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, एसके चन्द्राकर सहित सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता मौजुद रहे।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा नया जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ग्राम खम्हारडीह में में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 3 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 09 कि0मी0 33 के0व्ही0 एवं 10 कि0मी0 11 के0व्ही0 की नई लाइन सृजित की जा रही है। ग्राम खम्हारडीह में निर्मित होने वाले इस उपकेन्द्र के माध्यम से इस क्षेत्र 23 ग्रामों के लगभग 4500 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।
