छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। तिथि अनुसार 20 जून 2023 को छत्तीसगढ़ के प्रथम जगन्नाथ मंदिर पांडादाह में रथयात्रा पर्व की व्यवस्था को लेकर महती बैठक आयोजित की गई। जिसमें रथयात्रा की तैयारियों सहित व्यवस्था इत्यादि को लेकर विभिन्न प्रकार के निर्णय लिए गये। रथयात्रा पर्व के दौरान पहुंचने वाली लोगों की भीड़ के लिए, मेले के आयोजन सहित कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित सभी विषयों पर चर्चा के साथ ही आगामी आयोजनों को लेकर भी चर्चा की गई।
रथयात्रा के दौरान पांडादाह में मादक पदार्थ रहेंगे निषेध, मेले में दुकानदारों को नही देना होगा टैक्स
रथयात्रा की तैयारियों को लेकर पांडादाह के जगन्नाथ जी मंदिर में संपन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न निर्णय लिया गया। जिसके मुताबिक प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रथयात्रा पर्व में उपस्थित होने वाले व्यापारियों से किसी प्रकार का टैक्स नही लिया जाएगा। भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाएगी तथा रथ यात्रा पर्व के पुण्य अवसर पर 3 दिनों तक पांडादाह में मांस मदिरा का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पांडादाह में रथयात्रा पर्व के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंदिर परिसर के आगे ही मेला लगेगा जिसमें व्यापारियों को टैक्स नही देना होगा।
रथयात्रा के दिन कांधे पर बैठकर परिक्रमा करेंगे भगवान जगन्नाथ
रथयात्रा पर्व पर जगन्नाथ मंदिर पांडादाह में तीन दिवसीय आयोजन में 19 जून से अखंड राम नाम संकीर्तन के साथ पर्व का शुभारंभ किया जाएगा।जिसके बाद 20 जून को रथयात्रा पर्व के दौरान भगवान जगन्नाथ जी,बलदाऊ भैया व बहन सुभद्रा को कांधे पर बिठाकर मंदिर परिसर की परिक्रमा कराई जाएगी। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी, बलदाऊ भैया व बहन सुभद्रा को परिक्रमा कराये जाने के दौरान प्रसिद्ध बैंड पार्टी के साथ विशाल जनमानस की उपस्थिति रहेगी। रथयात्रा पर्व के दौरान प्रतिवर्ष दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग पांडादाह पहुंचते हैं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष भी रथ यात्रा पर्व में लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के दर्शन को पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की टीम पांडादाह स्थित जगन्नाथ मंदिर व मेला स्थल में मौजूद रहेगी।
भगवान के दर्शन को जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे कई जनप्रतिनिधि
पांडादाह के प्रसिद्ध जगन्नाथ जी रथयात्रा पर्व के दौरान प्रतिवर्ष हजारों लोगों के साथ ही कई वी आई पी का आगमन भी पांडादाह में होता रहा है रथयात्रा पर्व के अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करने राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय, डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल पहुंचेंगे। इनके पूर्व भी प्रतिवर्ष विधायक व पूर्व विधायक का आना होता रहा है। जनप्रतिनिधियों में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने 2009 में तथा सांसद संतोष पांडेय ने 2022 में भगवान जगन्नाथ व बलदाऊ जी को अपने कांधे पर परिक्रमा कराई थी।
विधायक भुनेश्वर बघेल द्वारा मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन,वृद्धाश्रम के लिए 10 लाख रुपये व सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृती दी गई है इसी प्रकार सांसद संतोष पांडे ने वृद्धाश्रम के लिए सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान दी है जिसका भूमिपूजन सांसद संतोष पांडेय के द्वारा विशाल जनसमुदाय की उपस्थिति में किया जाएगा।
राजगामी संपदा द्वारा पांडादाह की उपेक्षा से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
बैठक के दौरान प्रतिवर्ष होने वाले रानी सूर्यमुखी देवी स्मृति समारोह एवं रामकथा समागम को लेकर भी चर्चा की गई। चर्चा के दौरान राजगामी संपदा न्यास के सदस्य पं मिहिर झा ने बताया कि विगत 13 वर्षों से क्षेत्र में निरंतर होने वाले रामकथा समागम हेतु इस वर्ष राजगामी संपदा न्यास द्वारा आर्थिक सहयोग नही दिया जा रहा है जबकि राजगामी संपदा में अरबों की संपत्ति है तथा पांडादाह स्थित राजगामी की कृषि भूमि से प्रतिवर्ष राजगामी संपदा को बड़ा राजस्व प्राप्त होता है।
क्षेत्र के क़ृषि भूमि से ही 60 लाख से अधिक की आय
पं मिहिर झा ने बताया कि इस वर्ष भी पांडादाह की कृषि भूमि से राजगामी संपदा को लगभग 60 लाख रुपये से अधिक की आय की प्राप्ति हुई है किन्तु भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए राजगामी आर्थिक सहयोग करने से पीछे हट रहा है। इस बात की जानकारी होने के पश्चात जगन्नाथ मंदिर सेवा समिति के सदस्यों व पांडादाह क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी है मंदिर सेवा समिति के सभी सदस्यों ने बैठक में विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पांडादाह के राजा साहब व रानी साहिबा की संपत्ति होने के बावजूद उन्हीं की स्मृति व रामकथा जैसे आयोजन के लिए राजगामी संपदा द्वारा आर्थिक सहयोग नही करना अनुचित है इसका विरोध किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष पंडित मिहिर झा सहित रिंकू महोबिया, पंडित ओम झा, सुयश खरे, संजय यदु, देवकांत यदु, गौस मोहम्मद बेग, राजू यदु, संजू महा, संतोष वैष्णव पुजारी, चंद्रेश यदु, आरती महोबिया सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को लेकर की गई अपील
रथयात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ जी मंदिर पांडादाह में आयोजित कार्यक्रम को लेकर अपील करते हुए पं मिहिर झा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी की परिक्रमा का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। जिसके लिए श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान जगन्नाथ जी का आशीर्वाद प्राप्त करें तथा दर्शन लाभ प्राप्त कर अपना आत्म कल्याण करें।
इस आयोजन में राजनांदगांव खैरागढ़ जिले के दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अनेक जनप्रतिनिधि गण, समाजसेवी, साधु संत उपस्थित होंगे। जिनके लिए विशेष व्यवस्था हेतु समिति के सदस्यगण तैयारी को मूर्त रूप दे रहे हैं।