Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

उप-जेल सलोनी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा, अधूरी टंकी पर लगाई फटकार

उप-जेल सलोनी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा, अधूरी टंकी पर लगाई फटकार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जेल व्यवस्था के सुचारू संचालन के उद्देश्य से शुक्रवार को जिला के एकमात्र उप-जेल सलोनी का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक कक्ष, बैरक, पाकशाला एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी आदि व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। सहायक जेल अधीक्षक योगेश कुमार बंसल उपस्थित रहे

“जेल बैरक और पाकशाला में स्वच्छता रखें, कैदियों की नियमित स्वास्थ्य जाँच कराएं”-कलेक्टर

केसीजी कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सलोनी उप-जेल के निरीक्षण के दौरान उपजेल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि – “जेल बैरक और पाकशाला में स्वच्छता रखें, कैदियों की नियमित स्वास्थ्य जाँच कराएं।” सर्व प्रथम कलेक्टर द्वारा अधीक्षक कक्ष का निरीक्षण किया गया। यहाँ स्टॉफ की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और कैदियों की जानकारी प्राप्त की। जेल उप अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सलौनी उपजेल में वर्तमान में 127 कैदी है, जिनमें 126 विचाराधीन कैदी एवं 1 सजा प्राप्त कैदी है। उपजेल सलौनी में 5 बैरक है जिनमें कलेक्टर द्वारा बैकर नंबर 3 एवं 4 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान तीन बंदियों उनके जुर्म और सजा के बारे में और जेल प्रबंधन के बर्ताव का फीडबैक लिया गया। जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण किया और जेल प्रबंधन को सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिए.sub-jail Saloni khairagarh

उप-जेल सलोनी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा, अधूरी टंकी पर लगाई फटकार

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कलेक्टर गोपाल वर्मा जेल की पाकशाला में गए, स्वच्छता हेतु दिए निर्देश

उपजेल सलोनी में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाकशाला एवं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी आदि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कैदियों को मिलने वाली भोजन और सुविधाओं की जानकारी ली। सहायक जेल अधीक्षक ने बताया गया कि कैदियों को प्रतिदिन सुबह 115 ग्राम नाश्ता दोपहर एवं शाम को 225 ग्राम का भोजन और दोनों समय चाय दिया जाता है। भोजन में रोटी, सब्जी, चावल, दाल अचार आदि शामिल है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सीसीटीवी कैमरों की निगरानी व्यवस्था को परखा और जेल प्रहरियों से ड्यूटी चार्ट के बारे में जानकारी लो एवं उपस्थिती पंजी का अवलोकन किरते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सहायक जेल अधीक्षक योगेश कुमार बंसल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल में मिली कमियों और आवश्यक सुधार संसाधन के लिए वस्तुस्थिति की रिपोर्ट बनाई जाएगी जिससे की सलोनी उपजेल में व्यवस्थाएं और बेहतर हो सके। sub-jail Saloni khairagarh


यह भी पढ़ेंतीन साल से लिव इन में रह रही गर्लफेंड का 53 साल के ब्‍वायफ्रेंड ने चाकू से मारकर ले ली जान…


उप-जेल सलोनी का कलेक्टर ने किया निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा, अधूरी टंकी पर लगाई फटकार

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की अधूरी टंकी पर लगाई फटकार, कहा शीघ्र पूर्ण करें

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सलोनी उपजेल निरीक्षण के बाद जीवन मिशन की निर्माणाधीन टंकी देखने गए, अधूरी टंकी को देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम पंचायत सलौनी पहुचकर नल कनेक्शन एवं पानी टंकी की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। स्थल पर जाकर कलेक्टर द्वारा जल जीवन मिशन के कार्य का मॉनिटरिंग किया गया। इस दौरान सम्बंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।  sub-jail Saloni khairagarh


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!