छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर से लगे ग्राम पंचायत देवपुरा में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में खैरागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक गिरवर जंघेल शामिल हुए।
इस प्रतियोगिता में कुल 29 टीमो ने भाग लिया, फाइनल मैच ग्राम बूढ़ासागर एवं देवपुरा के बीच खेला गया जिसमें बूढ़ासागर की टीम विजयी रही।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक जंघेल ने कहा कि खेलकूद जीवन में अनेक उत्तम गुणों का विकास करता है। खेलों से शरीर चुस्त, फुर्तीला एवं बलिष्ठ होता है।

इसे भी पढ़ें: नोटबंदी के फैसले को नोटबंदी के फैसले पर SC की मुहर..सुनाया फैसला..500 और 1000 के नोट बंद करना.. |
खेल कूद जीवन मे बहुत जरूरी है..
उन्होंने आगे कहा कि खेल में हार-जीत कोई मायने नहीं रखता बल्कि हारने वाले टीम को भविष्य में जीतने की प्रेरणा मिलती है। जीतने वाले टीम को बधाई एवं उपविजेता टीम को भी बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कामदेव जंघेल, एल्डरमेन हबीब खान, किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पुलेंद्र साहू, कोसन कोसरे, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन, पुलेंद जंघेल, मिथलेश साहू, चुम्मन वैष्णव, नागेश्वर साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
