Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

देवांगन समाज ने मनाई अपनी कुल देवी परमेश्वरी जयंती..निकाली कलश यात्रा

देवांगन समाज ने मनाई अपनी कुल देवी परमेश्वरी जयंती..निकाली कलश यात्रा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर देवांगन समाज इकाई गंडई के तत्वाधान मे आज 31 जनवरी मंगलवार को परमेश्वरी जयंती का आयोजन किया गया था। सोमवार – मंगलवार की मध्य रात्रि को समाज के सेवकों द्वारा मां परमेश्वरी की रात भर भजन कीर्तन करते रहे और सुबह होते ही समाज के लोगों द्वारा सोसायटी चौक में पूजा कार्यक्रम के लिए पहुंचे।

देवांगन समाज ने मनाई अपनी कुल देवी परमेश्वरी जयंती..निकाली कलश यात्रा

कार्यक्रम मे लगभग 12 बजे शोभा यात्रा निकाली गई जिस पर समाज के महिलाओं युवतियों ने सिर में कलश लेकर नगर भ्रमण किये वहीं रास्ते भर समाज के युवक युवती द्वारा आतिशबाजी करते हुए डीजे की धून मे थिरकते रहे। शाम को अपनी कुल देवी की दर्शनीय किया गया। और रात में सामाजिक भोज के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष जय देवांगन, उपाध्यक्ष मंत राम देवांगन, सचिव भुनेश्वर देवांगन, कोषाध्यक्ष संजू देवांगन टेकन देवांगन, चेतन देवांगन, जनक देवांगन, कृष्णा देवांगन, रोहित देवांगन, पुरन देवांगन, जगेशर देवांगन, कमल देवांगन, बैसाखू देवांगन, गिरधारी देवांगन, भानु देवांगन, क्रांति देवांगन, अशोक देवांगन, भंगी देवांगन,राजू देवांगन, लक्ष्मण देवांगन, भीखे देवांगन, वेद प्रकाश , विक्की देवांगन,विष्णु, नरेश देवांगन, शिव देवांगन, लाला देवांगन, कामता प्रसाद, राजकुमार, शिव नंदन, जगनंदन, रामायण देवांगन, कैलाश देवांगन, शिव देवांगन सहित समाज के महिला पुरुष व बच्चे काफी संख्या में शामिल रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!