Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

कचारगढ़ मेला 3 से 7 फरवरी तक..गोंडी साहित्य महासम्मेलन और नृत्य का भी किया जाएगा आयोजन

कचारगढ़ मेला 3 से 7 फरवरी तक..गोंडी साहित्य महासम्मेलन और नृत्य का भी किया जाएगा आयोजन
FB image
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़// राष्ट्रीय गोंडवाना महाधिवेशन, महागोंगो कोयापुनेम सम्मेलन एवं सांस्कृतिक महोत्सव (कछारगढ़ जतरा) कछारगढ़ धनेगांव, तालुका-सालेकसा, जिला-गोंदिया (महाराष्ट्र) में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 3 फरवरी से 7 फरवरी तक जात्रा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।.

विज्ञापन..

जिसमें प्रतिदिवस कोयापुनेम महागोगो (महापूजा) तथा गोंडी साहित्य महासम्मेलन एवं राष्ट्रीय गोंडी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें एशिया खंड के एवं भारत उपखंड के समस्त गोंडियनो की एवं जनजातियों की संस्कृति परंपरा, बोली, भाषा, रीतिरिवाज, नृत्य-कला व सृष्टि के महाकाव्य गुफाओं के प्राकृतिक सौंदर्य का दर्शन होता है जो देश विदेश में कचारगढ़ अपना एक अलग सा पहचान बना चुके हैं। जिसे देखने के लिए गोंड़ समाज ही अपितु सभी धर्मों के लोग दर्शन व उन मनमोहक सौंदर्य को देखने के लिए लाखों लोग पहुंचते हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस जात्रा के लिए कलकत्ता से मुंबई ट्रेन भी फ्री रहता है। इस बीच राष्ट्रीय स्तर के सामाजिक वक्ता लोग शामिल होकर अपना विचार रखेंगे। कार्यक्रम के तीसरे दिवस पर 5 तारीख दिन रविवार को गोंडवाना यूथ क्लब एवं तहसील इकाई डोंगरगढ़ के तत्वावधान में गोंडवाना चौक डोंगरगढ़ से 9 बजे बाइक रैली निकलेगी जो कचारगढ़ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
    इसे भी पढ़ेंपदयात्रा : 15 फरवरी को मां नर्मदा का जल लेकर ख़ैरागढ़ आएंगे कांवड़ यात्री..निकलेगी विशाल हिंदू जन जागरण पदयात्रा

तहसील गोंड़ समाज के अध्यक्ष संतोष पडौती, उपाध्यक्ष नरोत्तम कुंजाम, राजेश नेताम, प्रवीण मंडावी, मनोज नेताम, महेंद्र नेताम, किशोर नेताम ने उक्त राष्ट्रीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी दर्शक बंधुओं व स्वाजातिगणों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लें।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!