जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक: पिछली बैठक मे निर्देश के अनुरूप कार्यवाही पूर्ण नहीं, सदस्यों के ने जताई नाराजगी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिला पंचायत खैरागढ़ छुईखदान गण्डई के सामान्य सभा की बैठक का आयोजन दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभा कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका ख़म्हन ताम्रकार ने की।सामान्य सभा की बैठक की शुरुआत में पिछले सामान्य सभा में सदस्यों के द्वारा दिए गए निर्णय पर क्रमवार चर्चा की गई। जिन विभागों के द्वारा पिछली बैठक के निर्देश के अनुरूप कार्यवाही पूर्ण नहीं गई थी उन पर सदस्यों के द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं आगामी बैठक में इसके दोहराव हेतु सचेत किया गया।
विभागीय कार्यों की समीक्षा के क्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा एवं स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गई। सदस्यों के द्वारा पुराने आवास निर्माण में हो रही देरी का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। कुछ हितग्राहियों को आवास की राशि एवं मजदूरी राशि मिलने में हो रही समस्या का त्वरित समाधान करने हेतु अध्यक्ष के द्वारा निर्देश दिए गए। नर्मदा मंदिर और माँ भवानी मंदिर, करेला में सामुदायिक शौचालय निर्माण का निर्णय लिया गया।
खाद की कालाबाजारी कार्यवाही करने के निर्देश
कृषि विभाग की समीक्षा विस्तार से की गई। समीक्षा के दौरान सदस्यों के द्वारा खाद की उपलब्धता एवं खुले बाज़ार में की जा रही अनियमितता पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। रबी सीजन के दौरान मूंग की बीज से फसल उत्पादन कम होने संबंधी प्रश्न उठाये गए, जिसमें विभाग को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। उपाध्यक्ष महोदय के द्वारा मृदा परीक्षण के परिणाम अनुसार कृषकों को उचित खाद इस्तेमाल की जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया।
उद्यानिकी विभाग की समीक्षा के दौरान बगदूर क्षेत्र में प्रस्तावित गेंदा फूल की खेती के मार्केटिंग की व्यवस्था के संबंध में सदस्यों के द्वारा संशय व्यक्त किया गया, जिस पर विभागीय अधिकारी के द्वारा फूल विक्रेताओं से संपर्क कर अच्छा दाम उपलब्ध कराने के बारे में अवगत कराया गया। मछली पालन विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों के द्वारा पंचायतों के द्वारा नियम विरुद्ध तालाबों के पुन: नीलामी की शिकायत की गई। विभागीय अधिकारी के द्वारा जांचकर नियम अनुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। पशुपालन विभाग को उन्नत नस्ल के पशु हेतु ज़्यादा से ज़्यादा आर्टिफ़िशियल इंसेमिनेशन तकनीक के इस्तेमाल करने के साथ-साथ जिला में अधिक दूध उत्पादन के लिए सार्थक प्रयास करने के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें : Online सट्टा: “शिवा बुक” ऐप ध्वस्त, खाते में 20 करोड़ से भी अधिक ट्रांजेक्शन..6 आरोपी गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान विभागीय अधिकारियों को पैलीमेटा में 102 वाहन की आवश्यकता, जोरातराई में प्रसव कक्ष निर्माण एवं अमलीडीहकला में एएनएम की पोस्टिंग के बारे में सदस्यों के द्वारा अवगत कराया गया। वन विभाग की समीक्षा के दौरान सदस्यों के द्वारा विभाग की प्रचलित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही आधुनिक मुनारा के स्थलों की जानकारी आमजन को दी जाए जिससे इसके उपयोगिता की जानकारी लोगों को मिल सके। सदस्यों ने आमजन को बांस की उपलब्धता नहीं कराने संबंधी प्रश्न किए गए। कुछ सदस्यों के द्वारा वन पट्टा प्राप्त करने में हो रही समस्या से अवगत कराया गया।![]()
सामान्य सभा में अतिरिक्त विषय के रूप में बिजली विभाग के कार्यों की जानकारी ली गई। बिना टेंडर कार्य करने एवं आमजन से राशि मांग का विषय उठाया गया। विभागीय अधिकारी को इन विषयों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। सिंचाई विभाग के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठाए गए। अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के कड़े निर्देश दिए गए। सदस्यों के द्वारा जिले के विभिन्न मार्गों में निर्माणाधीन सड़क एवं पुल को जल्दी पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही आवश्यकता अनुसार नई सड़क और पुलिया की स्वीकृति के लिए विभाग स्तर से त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें : गुडाखू लाईन, जूनीहटरी से मानव मंदिर चौक तक चला अतिक्रमण हटाव अभियान
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सभापतिगण श्रीमती अरुणा राजू सिंह बनाफर, श्रीमती भुनेश्वरी जीवन देवांगन, श्रीमती जमुना नरेश कुर्रे, श्रीमती हेमलता मंडावी, दिनेश वर्मा, ललित चोपड़ा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती निर्मला विजय वर्मा, सांसद प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार, विधायक प्रतिनिधिगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों, प्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं मीडियाकर्मियों को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
District Panchayat’s general assembly meeting: Proceedings not completed as per instructions in last meeting, members expressed displeasure


