Breaking
Mon. Jan 13th, 2025

अवैध शराब एवं गांजा बिक्री पर रोक लगाने ग्राम चकनार के दर्जनों महिलाओं ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन

अवैध शराब एवं गांजा बिक्री पर रोक लगाने ग्राम चकनार के दर्जनों महिलाओं ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // गंडई तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम चकनार और नर्मदा के महिलाओं एवं पुरुषों ने ग्राम में अवैध शराब बेचे जाने का व्यवसाय धड्डले से संचालित किया जा रहा है। ग्राम में देशी एवं अंग्रेजी विदेशी शराब को अलग-अलग स्थान में आसानी से बेचे जाने की शिकायत सामने आई है।

नशा का शिकार हो रहे बच्चे.. नामजद किया शिकायत

ग्राम में अवैध शराब की दुकान खुल जाने के कारण ग्राम का माहौल तो खराब हो रहा है वहीं छोटे-छोटे बच्चे शराब और नशा का शिकार हो रहे हैं। अवैध शराब के प्रति जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ ग्राम के लोगों ने लंबे समय तक कोई आपत्ति नहीं की, ग्राम चकनार की महिलाओं ने अवैध शराब संचालन के खिलाफ पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता खमहन ताम्रकार के नेतृत्व में कल 5 अगस्त सोमवार को दर्जनों की संख्या में गंडई थाना पहुंचकर थाना प्रभारी भीमसेन यादव को अवैध शराब बेचने वालो का नामजद शिकायत कर ज्ञापन सौपा है।

विज्ञापन..

ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि ग्राम चकनार तहसील गंडई जिला केसीजी में यहां तक की यह सब नशीले पदार्थ घर पहुंच सेवा उपलब्ध हो रहे है जिससे गांव के नाबालिक बच्चे शराब व गांजा के नशे में पूरे दिन लिप्त होते जा रहे हैं जिससे गांव वाले एवं परिवार पूर्ण रूप से परेशान रहते हैं।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बेचने वालों के ऊपर उचित तरीके से जांच कर कठोर कार्रवाई के लिए ग्राम के सरपंच डोगेंद्र सोरी, नेमचंद लिकेश्वर सुनीति मिरझा ,तीरथ दुबे, लक्ष्मण, राकेश, केवल, जनवंतीन पटेल, मनीराम, विशंभर पटेल, डोमेश्वर पटेल, सहित कई दर्जनों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष थाना पहुंचकर शिकायत किए हैं।अवैध शराब एवं गांजा बिक्री पर रोक लगाने ग्राम चकनार के दर्जनों महिलाओं ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन

अवैध शराब बिक्री पर गांव का माहौल हो रहा खराब,कार्यवाही हो..


खम्मन ताम्रकार पूर्व जनपद उपाध्यक्ष एवं युवा नेता का कहना है की शराब की अवैध बिक्री के संबंध में जानकारी मिली है, गंडई अंचल के अधिकतर गावो में अवैध शराब बिक्री जारी है जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा विधिवत कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे गांव में शांति का वातावरण निर्मित हो।


सूचना देने वालो का नाम रखा जाएगा गोपनीय,पुलिस हमेशा जनता के साथ..


भीमसेन यादव थाना प्रभारी गंडई का कहना है की ग्राम चकनार के ग्रामीणों द्वारा अवैध शराब, गांजा की बिक्री को लेकर सामूहिक आवेदन दिए है,और नामजद शिकायत भी किए है, पुलिस पब्लिक के साथ है, ऐसे कार्य करने वालो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है, इस ओर जांच कर उचित कार्यवाही करने का भरोसा जताया है,निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक अभय प्रभावना संग्रहालय जानिए इसकी खासियत..