छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // कृषि केंद्र गंडई के संचालक भीगेष यादव के नेतृत्व में वनांचल क्षेत्र जीराटोला में स्थित नटराज होटल में कोटवारों का प्रथम सम्मेलन बैठक 7 जून बुधवार दोपहर 3 बजे रखा गया था जिसमें रैलीज इंडिया लिमिटेड धान्य सीड्स के द्वारा उन्नत खेती की जानकारी गांव के हर किसानों को देने एवं स्वम उपयोग करने के उद्देश्य से कोटवारों का सम्मेलन रखा गया था।
इस सम्मेलन में गंडई एसडीएम रेणुका रात्रे एवं तहसीलदार अमरदीप अंचल साथ ही धान्या सीड्स के टेरिटरी मैनेजर अभिषेक मिश्रा डिस्ट्रीब्यूटर राघवेंद्र कृषि केंद्र उपस्थित रहे , सम्मेलन में प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित ग्राम के कोटवारों को उन्नत खेती के तरीकों से चौगुना उत्पादन लेने कहा गया क्योंकि शासन के द्वारा कोटवारों को जीविकोपार्जन करने के लिए कृषि उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़े : प्रभारी के सामने कहा पूछ परख नही होती..कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक..अधिकतर कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी
वही सीड्स के टेरीटरी मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने उपस्थित किसानों और कोटवारों को बताया की उत्तम शंकर बीज एम आर 8383 जो 135= 140 दिन, डी आर 8336 जो 125= 130 दिन, एवं एम सी 13 115=120 दिन के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही उन्नत खेती के जरिए किसान प्रति एकड़ करीब 35 से 40 क्विंटल धान की उपज ले सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में छ ग सरकार किसानो से 15 की जगह 20 कवेन्टल उपज लेंगे।
यह भारत की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली कई टॉप धान की प्रजातियों में एक है हर प्रकार की मिट्टी में इसे लगा सकते हैं साथ ही यह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा नोटिफाइड है, इस फसल के तना काफी मजबूत होता है और फसल कटाई में विलंब होने के बाद भी फसल नही झुकती है बताया जाता है कि 15 से 30% धान की बंपर पैदावार देने वाली कंपनी है। जो किसान भाइयों के लिए काफी लाभदायक एवं फायदेमंद है। इस सम्मेलन में ग्राम के कोटवार एवं किसान भाई उपस्थित रहे।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636
