Breaking
Thu. Apr 17th, 2025

उन्नत खेती की जानकारी देने गांव के किसानों को प्रोत्साहित कर स्वयं उपयोग करे कोटवार

उन्नत खेती की जानकारी देने गांव के किसानों को प्रोत्साहित कर स्वयं उपयोग करे कोटवार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया //  कृषि केंद्र गंडई के संचालक भीगेष यादव के नेतृत्व में वनांचल क्षेत्र जीराटोला में स्थित नटराज होटल में कोटवारों का प्रथम सम्मेलन बैठक 7 जून बुधवार दोपहर 3 बजे रखा गया था जिसमें रैलीज इंडिया लिमिटेड धान्य सीड्स के द्वारा उन्नत खेती की जानकारी गांव के हर किसानों को देने एवं स्वम उपयोग करने के उद्देश्य से कोटवारों का सम्मेलन रखा गया था।

इस सम्मेलन में गंडई एसडीएम रेणुका रात्रे एवं तहसीलदार अमरदीप अंचल साथ ही धान्या सीड्स के टेरिटरी मैनेजर अभिषेक मिश्रा डिस्ट्रीब्यूटर राघवेंद्र कृषि केंद्र उपस्थित रहे , सम्मेलन में प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित ग्राम के कोटवारों को उन्नत खेती के तरीकों से चौगुना उत्पादन लेने कहा गया क्योंकि शासन के द्वारा कोटवारों को जीविकोपार्जन करने के लिए कृषि उपलब्ध कराया गया है। उन्नत खेती की जानकारी देने गांव के किसानों को प्रोत्साहित कर स्वयं उपयोग करे कोटवार

study point kgh

यह भी पढ़े : प्रभारी के सामने कहा पूछ परख नही होती..कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक..अधिकतर कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

वही सीड्स के टेरीटरी मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने उपस्थित किसानों और कोटवारों को बताया की उत्तम शंकर बीज एम आर 8383 जो 135= 140 दिन, डी आर 8336 जो 125= 130 दिन, एवं एम सी 13 115=120 दिन के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही उन्नत खेती के जरिए किसान प्रति एकड़ करीब 35 से 40 क्विंटल धान की उपज ले सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में छ ग सरकार किसानो से 15 की जगह 20 कवेन्टल उपज लेंगे।


यह भी पढ़े : VIDEO: पुलिस ने 9 लाख की उठाई गिरी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार..3 लाख 2 हजार रुपए और मोटरसायकल बरामद


यह भारत की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली कई टॉप धान की प्रजातियों में एक है हर प्रकार की मिट्टी में इसे लगा सकते हैं साथ ही यह गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा नोटिफाइड है, इस फसल के तना काफी मजबूत होता है और फसल कटाई में विलंब होने के बाद भी फसल नही झुकती है बताया जाता है कि 15 से 30% धान की बंपर पैदावार देने वाली कंपनी है। जो किसान भाइयों के लिए काफी लाभदायक एवं फायदेमंद है। इस सम्मेलन में ग्राम के कोटवार एवं किसान भाई उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?