Breaking
Fri. Sep 12th, 2025

अंबागढ़ चौकी में मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी (CGM) की स्थापना आदेश हुआ जारी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति के द्वारा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिला के लिए अम्बागढ़ चौकी में मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी पद की स्थापना के आदेश जारी किया गया है । जिसमे न्यायधीश वर्ग 1 अंबागढ़ चौकी दुलार सिंग को 2 फरवरी 2023 तक पदभार ग्रहण करने हेतु आदेश जारी किया गया है।.

तहसील अधिवक्ता संघ अंबागढ़ चौकी एवं आम नागरिकों के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश के स्थापना की मांग लम्बे समय से की जा रही थी इसी परिपेक्ष्य में मुख्य न्यायाधिपति बिलासपुर के द्वारा अम्बागढ़ चौकी में मुख्य न्यायाधीश (cgm) की पदस्थापना का आदेश जारी किया गया जिसे लेकर अम्बागढ़ चौकी तहसील अधिवक्ता संघ व अंचल की आम जनता ने उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति को धन्यवाद ज्ञापित किया.


ashish kasar ambagarh chauki
रिपोर्ट:आशीष कसार, अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!