गाँवों तक पहुँच रहे नेत्र चिकित्सा दल, संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत मिल रही निःशुल्क सेवाएँ
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // राज्य शासन के आदेशानुसार 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक चल रहे “संपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान” के तहत जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के ब्लॉक खैरागढ़ को चयनित किया गया है। अभियान के अंतर्गत नेत्र चिकित्सा दल गाँव-गाँव पहुँचकर लोगों की आँखों की जाँच कर रहे हैं तथा विभिन्न नेत्र रोगों की पहचान, निदान और उपचार किया जा रहा है।

अभियान के दौरान निःशुल्क दवाइयाँ एवं प्रेस-बायोपिक चश्मे भी वितरित किए जा रहे हैं। वहीं, जिन मरीजों में जटिल नेत्र रोग पाए जा रहे हैं, उन्हें उच्च नेत्र चिकित्सा संस्थानों में निःशुल्क उपचार एवं आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा भी शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है।
नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस अभियान में कॉर्निया प्रत्यारोपण, लेंस प्रत्यारोपण, कांच बिंद, लो विजन, रेटिनोपैथी, ऑप्टिक तंत्र रोग जैसे मामलों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
![]()

इस संपूर्ण अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम- मितानीन, महिला-पुरुष आरएचओ, सीएचओ, सुपरवाइजर, बीईटीओ, बीपीएम, चिकित्सा अधिकारी, नेत्र चिकित्सा सहायक अधिकारी, नेत्र विशेषज्ञ, नोडल अधिकारी (एनपीसीबी) तथा बीएमओ खैरागढ़- सीएमएचओ जिला केसीजी के निर्देशानुसार अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण समिति, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा ब्लॉक खैरागढ़ के सभी ग्रामवासियों से अपील की गई है कि वे निर्धारित स्थल तक पहुँचकर इस महत्वपूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
Eye care teams are reaching villages, providing free services under the Total Eye Protection Campaign.


