Breaking
Wed. Jan 28th, 2026

खैरागढ़ में भक्ति का प्रवाह: चावड़ा परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

Flow of devotion in Khairagarh: Chavda family organises grand seven-day Shrimad Bhagwat Katha खैरागढ़ में भक्ति का प्रवाह: चावड़ा परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन
खबर शेयर करें..

खैरागढ़ में भक्ति का प्रवाह: चावड़ा परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़। धर्म और अध्यात्म की नगरी खैरागढ़ में आगामी 25 जनवरी से भक्ति की अविरल धारा बहने वाली है। स्थानीय अमलीपारा (वार्ड नं. 12) स्थित निज निवास पर चावड़ा परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। परम पिता परमात्मा की असीम कृपा और कुलदेवी माँ के आशीर्वाद से आयोजित इस पुण्यमय कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री यशवंत कृष्ण जी महाराज (वृंदावन वाले) अपने मुखारविंद से अमृत वर्षा करेंगे।

कलश यात्रा के साथ होगा शुभारंभ

​कथा का शुभारंभ 25 जनवरी 2026 को सुबह 12 बजे भव्य गणेश पूजन एवं शोभायात्रा के साथ होगा। दोपहर 2:00 बजे से कथा का श्रीगणेश होगा, जिसमें पहले दिन श्रीमद् भागवत महात्म्य और भक्ति-ज्ञान-वैराग्य के प्रसंगों पर प्रकाश डाला जाएगा। कथा का नियमित समय प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

solar pinal
solar pinal

कथा के मुख्य आकर्षण और प्रसंग

​सात दिनों तक चलने वाले इस ज्ञान यज्ञ में भगवान के विभिन्न अवतारों और लीलाओं का वर्णन किया जाएगा:

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

​26 जनवरी: मंगलाचरण, पितामह भीष्म स्तुति और परीक्षित जन्म।

​27 जनवरी: विदुर संवाद, कपिल देव-देवहूति संवाद एवं ध्रुव चरित्र।

​28 जनवरी: नृसिंह अवतार, गजेंद्र मोक्ष, राम जन्म और श्री कृष्ण जन्मोत्सव (नंदोत्सव)।

​29 जनवरी: भगवान की बाल लीलाएं, माखन चोरी और गोवर्धन पूजन।

​30 जनवरी: महारास, कंस वध और रुक्मिणी मंगल (विवाह प्रसंग)।

​31 जनवरी: सुदामा चरित्र एवं शुकदेव जी की विदाई।

​01 फरवरी: प्रातः 9 बजे से हवन-पूजन एवं दोपहर 12:30 बजे से विशाल भंडारा (महाप्रसाद)।

डिजिटल माध्यम से भी जुड़ सकेंगे श्रद्धालु

​आयोजक चावड़ा परिवार ने बताया कि जो श्रद्धालु व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सकते, उनके लिए कथा का सीधा प्रसारण Yashwant Krishnaji Maharaj के आधिकारिक YouTube और Facebook चैनल पर प्रतिदिन लाइव किया जाएगा। Flow of devotion in Khairagarh: Chavda family organises grand seven-day Shrimad Bhagwat Katha खैरागढ़ में भक्ति का प्रवाह: चावड़ा परिवार द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

चावड़ा परिवार के निज निवास में ही भव्य आयोजन 

​श्री भागवत कथा का भव्य आयोजन निज निवास, वार्ड नं. 12, अमलीपारा, खैरागढ़ में स्व. अमरसिंह घेलाभाई चावड़ा, स्व. वसंता बेन, स्व. त्रिलोक चावड़ा और स्व. अमित चावड़ा की पुण्य स्मृति में समस्त चावड़ा परिवार द्वारा 25 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक।आयोजित है। परिवार के सदस्यों ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से सपरिवार पधारकर कथा श्रवण का पुण्य लाभ लेने और महाप्रसाद ग्रहण करने का भावपूर्ण आग्रह किया है।

Flow of devotion in Khairagarh: Chavda family organises grand seven-day Shrimad Bhagwat Katha


खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!