Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

प्रदेश में पहले बार पंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव..पीठासीन अधिकारी तहसीलदार नही करा पाए चुनाव,वाद विवाद को बढ़ते देख बैरंग लौटे

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम पंचायत ठंडार में दो पंचों के अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मिलन बैठक आयोजित कराने पहुंचे तहसीलदार से दूसरे वार्ड वासियों ने बेमतलब वाद विवाद किया और उसी वार्ड के पंच समर्थित लोगों के द्वारा वाद विवाद होने के कारण बिगड़ते माहौल को देखते हुए तहसील अमरदीप अंचल अचानक वहाँ से निकलते बने।

अपने उच्च अधिकारी के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन लेने जैसे भी वहा से निकलते,लेकिन उनके विरुद्ध लगभग 30 मतदाताओं वार्डवासियों ने गंडई तहसीलदार के ऑफिस दोपहर 2 बजे पहुंचकर जमकर नारेबाजी की और कहा कि चुनाव संपन्न कराए बिना ही प्रशासन वहा से कैसे चले गए वहा तो सुरक्षा कानून व्यवस्था के लिए दर्जनों से अधिक पुलिस जवान तैनात है।

study point kgh

उन्होंने कहा की चुनाव के लिए आज ही दिन और तारीख निर्धारित करे नही तो हम सभी ग्रामीण प्रदर्शन करने मजबूर हो जाएंगे।वार्डवासियों में वार्ड नंबर 08 एवं वार्ड नंबर 01 में वर्तमान पंच दुर्गेश जघेंल एवं दीनबंधु जंघेल के खिलाफ पूर्व में वार्डवासियों ने अविश्वास प्रस्ताव की विशेष आवेदन गंडई एसडीएम को दिया गया था उसके परिपेक्ष में एसडीएम के द्वारा 6 अप्रैल 2023 को ग्राम पंचायत भवन में अविश्वास प्रस्ताव संपन्न कराने के लिए विशेष सम्मिलन किया गया था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस कार्यक्रम में प्रभारी तहसीलदार अमरदीप अंचल को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था बैठक 6 अप्रैल 2023 को प्रातः 11:00 से ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किया गया था इस सम्मेलन में अविश्वास प्रस्ताव के संचालन की कार्यवाही छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 21 उपधारा( 2 ) के अंतर्गत निर्मित नियम के तहत विधिवत पूर्ण कराने का जिम्मा दिया गया था।

     यह भी पढ़ेंकर्मचारियों के लिए बड़ी खबर:अब चयन के आधार पर होगा वेतन भुगतान..आदेश जारी

एसडीएम द्वारा अपने पत्र 531 27 मार्च 2023 को वार्ड क्रमांक 8 के पंच दुर्गेश जंघेल एवं वार्ड क्रमांक 01 के दीनबंधु जंघेल को बैठक में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया था वार्ड क्रमांक 8 के पंच दुर्गेश को अविश्वास प्रस्ताव धारा 21 अंतर्गत वार्ड के 46 मतदाताओं ने सामूहिक आवेदन एसडीएम को 23 जनवरी को दिया गया था।

उन्होंने आवेदन में बताया की दुर्गेश पिता उत्तम जंघेल पंच पद पर निर्वाचित होकर पद का दुरुपयोग कर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया गया है और अपने सगे संबंधियों को लाभ पहुंचाने अपने रिश्तेदार को लाभान्वित कर रहे हैं का आरोप मतदाताओं/ वार्डवासियों ने आरोप लगाया है वार्ड की समस्याओं पर ध्यान नहीं देने की भी बातों का उल्लेख आवेदन में किया गया था, इसी प्रकार वार्ड नंबर 1 के पंच एवं वर्तमान सरपंच दीनबंधु जंघेल शासकीय भूमि पर खसरा नंबर 296 रखवा 3.521 में अतिक्रमण कर बलपूर्वक अपने कृषि भूमि में शामिल किया गया है।

दीनबंधु जंघेल पंच उपसरपंच एवं स्थानापन्न प्रभारी सरपंच बनने के बाद अपने पद का दुरुपयोग कर अपने भाइयों सगे संबंधियों को लगातार लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। वार्ड की समस्याओं पर भी ध्यान नहीं दिए जाने का आरोप वार्ड के ही लगभग 30 लोगों ने एसडीएम को दिए पत्र में बताया गया है। और दोनो पंच को हटाने आगे भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है|वार्ड के कोमल सिंह खुसरो, विनय खुसरो, राजू वर्मा, संतोषी वर्मा, केजा बाई गोड, देववती गोड, धिरजा जंघेल ,राधिका जंघेल, ठेकेश्वरी जंघेल सहित वार्ड के 2 दर्जन से अधिक ग्रामीण तहसीलदार ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।


रेणुका रात्रे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गंडई का कहना है कि आज चुनाव कराने के लिए पत्र जारी किया गया था, क्योंकि तहसीलदार अंचल के द्वारा मिले प्रतिवेदन से जानकारी हुआ है कि चुनाव के दौरान पंचायत में काफी वादविवाद शोर शराबा हो रहे थे इसी कारण से होने वाले पंच चुनाव स्थगित किया गया है. जल्द ही आगामी चुनाव के लिए मेरे द्वारा तिथि का निर्धारण किया जाएगा,उच्च अधिकारी का निर्देश मिला है।


प्रभु राम वर्मा पूर्व सरपंच का कहना है की मेरे सरपंच कार्यकाल में मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में इन्ही लोग का हाथ था, मैं सरकारी पैसों का दुरुपयोग नहीं करना चाहता था। इसी कारण से ये पंच मेरे खिलाफ नाराज चल रहे थे। अभी हाल ही में वार्ड नंबर 01 एवं वार्ड 08 के पंच के अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आज चुनाव जो होना था वह नहीं हो पाया प्रशासन जल्द ही तिथि निर्धारण कर तत्काल चुनाव कराएं क्योंकि गांव वाले दोनों पंचों से नाराज चल रहे हैं।

कोमल खुसरो वार्डवासी वार्ड 01 निवासी ठंडार का कहना है की आज दो वार्डो में वार्ड 01 एवं वार्ड 08 में पंचों के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के तहत विधिवत चुनाव कराने प्रशासन पूरी तैयारी के बीच आया हुआ था लेकिन बिना किसी सूचना दिए वहां से चले गए इसी कारण हम सभी वार्डवासी एसडीएम एवं तहसील ऑफिस गंडई में विरोध प्रदर्शन करने आए हैं हमारी मांग है कि आज ही चुनाव संपन्न कराने के लिए तिथि निर्धारित करें।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?