Breaking
Fri. Jul 4th, 2025

प्रभारी के सामने कहा पूछ परख नही होती..कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक..अधिकतर कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी

प्रभारी के सामने कहा पूछ परख नही होती..कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक..अधिकतर कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7  गंडई पंडरिया // प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के समायोजन पर गंडई ब्लॉक संगठन की बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में 7 जून बुधवार शाम 6 बजे रखी गई थी , जिसमे गंडई क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में गंडई ब्लॉक के प्रभारी सूर्यकांत पांडे जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों की बैठक ली गई।

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बताया की पार्टी में अधिकतर कार्यकर्ताओं में मान सम्मान को लेकर नाराजगी जताई गई। जब जब चुनाव आता है उसी समय पार्टी को कार्यकर्ताओं की बैठक याद आता है,क्षेत्र में विधायक आती है तो अधिकतर कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को पूछ परख नही होती, आगामी चुनाव में हम चुनाव कैसे जीते इस संबंध में बूथ अध्यक्षों,सेक्टर प्रभारियों,राजीव युवा मितान, पार्षद, एल्डरमैन की बारी बारी से चर्चा की, गंडई ब्लॉक की बैठक गंडई में हो इस बातो का भी ध्यान रखा जाए।

Sachin patel study point

यह भी पढ़े : मंदिर के ऊपर लगे पीतल का कलश,नेरकांस के घंटा और नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ..मामला दर्ज

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मुख्यमंत्री की घोषणा हाईटेक सब्जी मंडी, बस स्टैंड, नर्सरी आज तक काम चालू नहीं हो पाया है, गंडई के लिए स्वीकृत हाई टेक नर्सरी को वीरूटोला में खुलने संबंधी भूमिपूजन की जानकारी होने पर नाराजगी जताई। गंडई के रजिस्ट्री ऑफिस सप्ताह में सिर्फ 2 दिन खुलता है, एस डी एम तहसीलदार के लिए क्वार्टर नही है,सेट अप नही है,जैसे तमाम चर्चा की गई।


यह भी पढ़े : VIDEO: पुलिस ने 9 लाख की उठाई गिरी करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार..3 लाख 2 हजार रुपए और मोटरसायकल बरामद


प्रभारी के सामने कहा पूछ परख नही होती..कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक..अधिकतर कार्यकर्ताओं में जमकर नाराजगी

बैठक में गंडई प्रभारी सूर्यकांत पांडे, ने कहा की हम सभी परिवार की तरह है,शिकवा शिकायत तो होती है, जिसे दूर करना हम सभी की जिम्मेदारी है,सरकार की जनकल्याणकारी योजना जिसमे गरीब,मजदूर,महिला युवा सभी का विकास हुआ है भुपेश बघेल ने सभी वर्गो के लिए योजना चलाई है जिसका हर क्षेत्र में विकास हुआ है।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि विनोद ताम्रकार, मोती जघेंल, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश साहू, सतीश सिंघानिया, हबीब खान, मन्नू चंदेल, चेतन देवांगन, रूखमणी देवांगन,गोविंद जघेल, गोवर्धन साहू, शैलेंद्र जायसवाल, दिलीप ओगरे, क्रांति ताम्रकार, भिगेश यादव, कपिनाथ महोबिया, हेमलता ठाकुर, उषा रात्रे, ताराचंद, अमित टंडन, अशरफ सिद्धिकी, आशीष देवांगन, करण बंजारे सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!