Breaking
Wed. Apr 9th, 2025

सर्व सुविधायुक्त सब्जी मंडी की सौगात, गंडई के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हाईटेक सब्जी मंडी

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// जिला कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गंडई में बनने वाले हाईटेक सब्जी मंडी के लिए वर्चुअल भूमिपूजन किया गया है, जिसमें कार्य की लागत 14 करोड़ 79 लाख 17 हजार रुपए प्रस्तावित है।

प्रस्तावित प्रथम चरण में 11 करोड़ 40 लाख 82 हजार का कार्य वर्तमान में होना है इस कार्य का जिम्मा मेसर्स आलोक बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग को दिया गया है जिसका संचालक आलोक शिवहरे है, 29 सितंबर शुक्रवार को दोपहर 12:00 बजे कृषि विपणन बोर्ड दुर्ग के एसडीओ एवं उसकी पूरी टीम लेआउट दिए हैं।

study point kgh

 ज्ञात हो की 3 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री का गंडई प्रवास हुआ था जिसमें गंडई को सर्वसुविधायुक्त हाईटेक सब्जी मंडी देने की घोषणा कर सौगात दिए थे। हाईटेक सब्जी मंडी में कृषक सूचना केंद्र, ऑफिशियल भवन, मोटर सायकल स्टैंड, पार्किंग ,लैब, एटीएम की सुविधा सहित जन सुविधा के लिए बोरवेल्स टॉयलेट दो मुख्य गेट होगा।Gift of fully equipped vegetable market, a big achievement for Gandai. Hi-tech vegetable market.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

10 हमाल रेस्ट हाउस, किसान सदन, विद्युत एवं सब स्टेशन बाउंड्रीवॉल, सी सी रोड, पहुंच मार्ग सीमेंट युक्त आरसीसी नाली, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम सहित अन्य सुविधाए इस हाईटेक सब्जी मंडी में उपलब्ध होगी,ले आउट के दौरान एसडीओ पुष्पेंद्र चौहान आर्किटेक्ट सुशील दशोरे,इंजीनियर मूलचंद साहू, कृषि उपज मंडी गंडई अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं सदस्य शत्रुहन मन्नू चंदेल सहित अन्य उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?