Breaking
Thu. Sep 11th, 2025

मिट्टी वाली रेत के गारे से बन रहा गुणवत्ताहीन स्टापडेम और पुल मजबूती की कितनी ग्यारंटी?

मिट्टी वाली रेत के गारे से बन रहा गुणवत्ताहीन स्टापडेम और पुल मजबूती की कितनी ग्यारंटी?
मिट्टी वाली रेत के गारे से बन रहा गुणवत्ताहीन स्टापडेम और पुल मजबूती की कितनी ग्यारंटी?
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 अम्बागढ़ चौकी। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भर्रीटोला व तुमडीकसा के बीच बना पुल पानी का बहाव ज्यादा रहने की वजह से काफी समय से क्षतिग्रस्त हो चुका था जिससे आनेजाने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसे देखते हुए वृहद पुल व स्टापडेम का निर्माण किया जा रहा लेकिन ठेकेदार द्वारा सभी मापदंडों को दरकिनार कर निर्माण कार्य को किया जा रहा है इंजीनियर व ठेकेदार के साठगाँठ व स्टापडेम, पुल की गुणवत्ता का अंदाजा बालू कम मिट्टी को देखकर आराम से लगाया जा सकता है मिट्टी वाली रेत से बनने वाला पुल कितने दिनों तक टिक पायेगा यह बता पाना मुश्किल है लेकिन देखने वाली बात यह होगी की सम्बन्धित विभाग या अधिकारी के द्वारा जांच कर कार्यवाही की जाती है या फिर आम जनता के खून पसीने से कमाया गया पैसे को पानी मे बहा दिया जाता है.। prime minister road scheme

      इसे भी पढ़ें: विद्युत् विभाग का अभियान लगातार जारी..मोहला, खैरागढ़ एवं राजनांदगांव में 448 बकायादारों के काटे गए बिजली कनेक्शन..वसुली गई 36 लाख 98 हजार

         कार्यस्थल पर ना ही इंजीनियर था और नही कोई जिम्मेदार व्यक्ति जिस वजह से ठेकेदार व संबंधित विभाग का पता नही लग पाया लेकिन कार्यरत मजदूरों ने बताया कि इंजीनियर लोमेश साहू कभी कभी आकर देखकर चले जाते है। Ambagarh Chowki

         निर्माण स्थल से लगे सड़क पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बोर्ड लगा था जिसपर कौडिकसा पटेली में RO 5800M पर वृहद फुल एवं स्टॉप डेम निर्माण कार्य पै.क्र cglsb15-14 लम्बाई- 45,42 मी. लागत 286.21 लाख कार्य प्रारंभ तिथि 11,09,2020 कार्यपूर्णता तिथि 12 माह संधारण अवधि 05 वर्ष व ठेकेदार का नाम पता टेक्नो कंस्ट्रक्शन राजनांदगांव व कार्यपालन अभियंता का नाम पता बीपी खरे जिला राजनांदगांव क्रियान्वयन विभाग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ है बोर्ड पर लिखे गए जानकारी की कितनी सच्चाई है यह भी जांच का विषय है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस मामले में अनुविभागीय अधिकारी हीरेन्द्र भुआर्य से पूछा गया तो मौके जांच कर जानकारी देने की बात कही गई। Ambagarh Chowki, prime minister road scheme


रिपोर्ट:आशीष कसार,अम्बागढ़ चौकी
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..94024134216


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम सावन का महीना, ऐसे करें शिव जी की आराधना.. सावधान! मोबाइल में छिपे एप्स चुरा सकते हैं आपकी फोटो और वॉलेट की डिटेल्स, जानिए कैसे बचें सागर फ़िल्म 1985 में रिलीज़ हुई थी.. जाने कुछ रोचक तथ्य समंदर पर बना यह रेल ब्रिज है गजब का ‘करिश्‍माई’