Breaking
Wed. Jul 23rd, 2025

IKSVV शिक्षा समिति संपन्न, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने लिये गये अहम निर्णय

IKSVV शिक्षा समिति संपन्न, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने लिये गये अहम निर्णयIKSVV education committee concluded, important decisions taken to increase the quality of education
खबर शेयर करें..

इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में IKSVV शिक्षा समिति संपन्न, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने लिये गये अहम निर्णय

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में शिक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। कुलपति प्रो. डाॅ.लवली शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में विश्वविद्यालय के अधिष्ठातागण तथा प्रभारी कुलसचिव डाॅ. सौमित्र तिवारी सहित संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यगण उपस्थित रहे।

Sachin patel study point

बैठक में समिति के द्वारा विश्वविद्यालय सहित संबद्ध महाविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाये जाने के साथ ही अध्ययन-अध्यापन में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने सहित अन्य विषयों पर अहम निर्णय लिये गये।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

विश्वविद्यालय में संगीत संकाय में छःमाही कोर्स प्रारंभ करने, कम्प्यूटर सेंटर में छःमाही कोर्स प्रारंभ करने के साथ ही शोधार्थियों की सुविधाओं पर विशेष चर्चा करते हुये विभिन्न निर्णय लिये गये जिससे उन्हें अपना शोध कार्य पूर्ण करने में किसी भी प्रकार की परेशान न हो।

सत्र 2024-25 में विश्वविद्यालय के द्वारा 12 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है इस संबंध में भी चर्चा की गई। इसके साथ ही चित्रकला विभाग में सत्र 2025-26 से छःमाही सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने पर भी निर्णय लिये गये।

इसके अलावा समिति के द्वारा विश्वविद्यालय तथा संबद्ध महाविद्यालयों में होने वाली परीक्षाओं को समय पर आयोजित करने तथा समय पर विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने पर भी विशेष चर्चा की गई ताकि विद्यार्थियों को आगामी सत्र में प्रवेश के लिये परेशान न होना पड़े।

विश्वविद्यालय के थियेटर विभाग की छात्रा कु. मेघा श्यामकुंवर जो कोविड-19 तथा पारिवारिक समस्या के कारण निर्धारित सत्र में अपना कोर्स पूरा नहीं कर पायी थी उनके आवेदन पश्चात छात्रहित को देखते हुये विशेष अनुमति के तहत छात्रा को कोर्स पूरा करने अतिरिक्त समय दिया गया।

इसके साथ ही कथक विभाग की सहायक प्राध्यापक डाॅ. शिवाली बैस ने पदोन्नति के संबंध में आवेदन किया था जिसके परीक्षण उपरांत आवेदन को सही पाये जाने पर डाॅ. शिवाली बैस को पदोन्नति प्रदान करने हेतु निर्णय लिया गया। इसके अलावा समिति के सदस्यों द्वारा विश्वविद्यालय के हित में विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सार्थक निर्णय लिये गये। IKSVV शिक्षा समिति संपन्न, शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने लिये गये अहम निर्णयIKSVV education committee concluded, important decisions taken to increase the quality of education

IKSVV education committee concluded, important decisions taken to increase the quality of education




खबर शेयर करें..

Related Post

Leave a Reply

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!