इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप, फिर 40 लाख की ठगी, दुर्ग में सनसनीखेज मामला आया सामने
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए युवती से दोस्ती कर एक युवक ने उसके परिवार को झांसे में लिया और करीब 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर डाली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में जेवर और वाहन जब्त किए हैं।
कैसे रचा ठगी का जाल
नंदिनी रोड, भिलाई निवासी प्रार्थी ने छावनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तुषार गोयल (21 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग, ने उसकी बेटी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और धीरे-धीरे परिवार का विश्वास जीत लिया। इसके बाद आरोपी ने सोने-चांदी के गहनों और बैंक डिपॉजिट की जानकारी निकालकर धोखाधड़ी की।
आरोपी की करतूतें
परिवार से करीब 18 लाख रुपये के जेवर हड़पे।
26 लाख रुपये की बैंक फिक्स डिपॉजिट राशि निकलवा ली।
प्रार्थी और उसकी पुत्री के नाम पर चार दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन भी फायनेंस करा लिए।
किराये का मकान बदल-बदल कर कर रहा था बचने का प्रयास
जांच में सामने आया कि आरोपी लगातार किराए का मकान बदल-बदलकर पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी निशानदेही पर 165 ग्राम वजनी सोने-चांदी के जेवर, चारों दोपहिया वाहन और अन्य सामान कुल 23 लाख रुपये मूल्य का जब्त किया गया। दुर्ग पुलिस ने आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
Instagram friendship, then fraud of 40 lakh rupees, sensational case comes to light in Durg
