Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

IPL सट्टाः रायपुर पुलिस की गिरफ्त आये सटोरिये..पुणे से पकड़ाएं 26 आरोपी

IPL Satta: आईपीएल क्रिकेट पर सट्टेबाजी का रैकेट..14 लोग गिरफ्तार
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // आईपीएल ( IPL) सट्टे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव तथा अन्ना रेड्डी एप से करोड़ों का सट्टा खिला रहे थे। जिन 26 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें दो आरोपी युवक राजनांदगांव तथा एक आरोपी मोहला-मानपुर का बताया जाता है।

दूध और सब्जी वाले बन की पुलिस ने रेकी 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में क्रिकेट सट्टा खिलाए जाने की जानकारी पुलिस को मिली थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में रायपुर पुलिस की टीम पुणे महाराष्ट्र पहुंची। यहां दूध वाला, सब्जी वाला तथा पेपर वाला बनकर लगभग सप्ताहभर तक पुलिस टीम ने रेकी गई। जब सभी सटोरिये एक साथ जमा हुए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा।IPL Satta: आईपीएल क्रिकेट पर सट्टेबाजी का रैकेट..14 लोग गिरफ्तार

विज्ञापन..

26 आरोपी महादेव और अन्ना रेड्डी से खेला रहे थे सट्टा 

यहां से आईपीएल (IPL) सट्टा खिलाते 26 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी महादेव तथा अन्ना रेड्डी एप से सट्टा खिला रहे थे। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में राजनांदगांव के दो आरोपी बताए जाते हैं। जिनके नाम रोहित यादव पिता राजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी दिग्विजय कॉलेज रोड सोनारपारा राजनांदगांव, मयंक लोहानी पिता विजय कुमार लोहानी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर राजनांदगांव बताए जाते हैं। इसके अलावा मोहला-मानपुर जिले का भी एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम समीर मेश्राम उर्फ बबलू पिता राजेन्द्र मेश्राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम माहुद जिला मोहला-मानपुर बताया जा रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..