धान खरीदी केंद्र अनियमितता, ठाकुरटोला उपार्जन प्रभारी निलंबित, कई केन्द्रो पर है शिकायत पर अधिकारी करते है खाना पूर्ति
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // विकासखंड छुईखदान अंतर्गत धान खरीदी केंद्र ठाकुरटोला में अनियमितताओं की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2026 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दल में डिप्टी कलेक्टर सुश्री रेणुका रात्रे, खाद्य अधिकारी भुवनेश्वर चेलक सहित खाद्य एवं सहकारिता विभाग का अमला शामिल रहा।
निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र का गहन निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया, जिसमें यह पाया गया कि कुछ धान के बोरों में मानक वजन से अधिक तथा कुछ में कम वजन दर्ज किया गया है। यह स्थिति शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन पाई गई।
शासन के निर्देशों के पालन मे लापरवाही
जांच में यह भी सामने आया कि उपार्जन केंद्र प्रभारी गौतरीहा साहू द्वारा शासन के निर्देशों के पालन मे लापरवाही बरती गई है। उक्त अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त सहकारिता के निर्देश पर संबंधित बोर्ड द्वारा उपार्जन प्रभारी गौतरीहा साहू को 15 जनवरी 2026 से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पारदर्शिता की कड़ाई से पालन का बहाना, जाँच के नाम पर खाना पूर्ति
इस कार्यवाई के बाद जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी उपार्जन केंद्र प्रभारियों को शासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन कही ना कहीं लगातार अधिकारी जाँच की बात कर रहे है पर हकीकत ऐसा है की अधिकारी महज खानापूर्ति कर रहे है और धान खरीदी केंद्रों में अधिक तौल का खेल जारी है।![]()
आपके क्षेत्र की खबर..इसे भी पढ़ें : मंडई में झूला जुलने के बीच विवाद, बचाव करने पहुंच युवक की हुई हत्या, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, आरोपी न्यायिक रिमांड पर
डिजिटल तराजू के नहीं आते फोटो और वीडियो इसलिए नहीं कर पाते शिकायत
धान खरीदी केंद्रों में धान तौलने डिजिटल तराजू का उपयोग किया जाता है इस डिजिटल तराजू की लाइट कैमरे में कैप्चर न होने के कारण फोटो कद साथ औपचारिक शिकायत नहीं की जा सकता। क्योंकि अधिकारियों की मिली भगत से ही ये सारा खेल किया जा रहा ऐसे में पुख्ता सबूत जरुरी है अन्यथा शिकायत के बाद भी जाँच की खाना पूर्ति कर ख़ारिज कर देंगे। ऐसे में किसान ज्यादा तौल में धान बेचने मज़बूर है।


